ब्यूरो,
नयी दिल्ली…आईसीएमआर ने देश में कोरोना वैक्सीन की मिक्सिंग पर हुई पहली स्टडी के नतीजे जारी किए हैं।
स्टडी में साफतौर से कहा गया है कि कोवैक्सीन और कोवीशील्ड की मिक्स डोज से कोरोना वायरस से लड़ने के खिलाफ बेहतर सुरक्षा मिलती है।
आईसीएमआर के मुताबिक, एडिनोवायरस वेक्टर प्लेटफॉर्म वैक्सीन और इनएक्टिवेटेड होल वायरस वैक्सीन का मिक्स डोज लेना पूरी तरह से सेफ है। इन दोनों वैक्सीन की अलग-अलग डोज से एक ही वैक्सीन के दो डोज की तुलना में बेहतर इम्युनिटी मिलती है। सबसे अच्छी बात है कि यह डेल्टा वेरिएंट पर भी असरदार है।
गौरतलब है कि यह स्टडी उन पर की गई जिन्हें गलती से यूपी में अलग-अलग टीकों की दो खुराक दी गई थी। भारत में आधिकारिक तौर पर अभी एक ही वैक्सीन की दो अलग-अलग डोज दी जा रही है।