ब्यूरो,
भारत को जल्द ही एक और कोरोना वैक्सीन मिलने जा रही है।
समाचार एजेंसी एएनआइ ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि देश में जाइडस कैडिला (Zydus Cadilla) की कोरोना वैक्सीन को इसी हफ्ते मंजूरी मिल सकती है। इसके बाद जाइडस कैडिला वैक्सीन देश में इस्तेमाल होने वाली पांचवी कोरोना वैक्सीन बन जाएगी। इससे पहले देश में कोविशील्ड, कोवैक्सीन, स्पुतनिक-वी और हाल ही में जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन को भी मंजूरी मिली है।