कांग्रेस ने हुकुम की अगुवाई बीजेपी गद्दी छोड़ो मार्च किया

ब्यूरो,


कांग्रेस ने हुकुम की अगुवाई बीजेपी गद्दी छोड़ो मार्च किया


भाजपा गद्दी छोड़ो मार्च के दौरान सोमवार को जौनपुर में काग्रेसियों और पुलिस प्रशासन के बीच कई स्थानों पर तीखी नोक झोंक हुई। सब्जी मंडी स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय से सरकार विरोधी नारों के साथ जुलूस निकालने वाले सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सोमवार को काग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा गद्दी छोड़ो नारे के साथ शहर में जुलूस निकाल कर जोरदार प्रदर्शन किया।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शहर के सभी वार्डो के पदाधिकारी सब्जी मंडी स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय पर सुबह दस बजे ही जुटने लगे।दोपहर बारह बजे शहर कांग्रेस अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का हुजूम सड़क पर उतरा तो उन्हे रोकने के लिए भारी पुलिस बल पहले से ही सब्जी मंडी के पास मौजूद था।पुलिस ने कार्यालय के सामने ही काग्रेस कार्यकर्ताओं को रोक दिया।
कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट परिसर तक जाने की जिद पर अडे रहे।इस बात को लेकर कांग्रेसियों और पुलिस प्रशासन के बीच तीखी नोक झोंक हुई।गुस्साए कांग्रेसी पुलिस बल से धक्का मुक्की करते सड़क पर आ गए और सरकार विरोधी नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट तक जाने के लिए जुलूस की शक्ल में निकल पड़े।सब्जी मंडी से तकरीबन एक किलोमीटर आगे कोतवाली के सामने एक बार फिर बैरिकेटिंग करके पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक लिया।यहां भी कांग्रेसियों और पुलिस के बीच काफी देर तक नोक झोंक हुई।पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया और उन्हें कोतवाली लाया गया।खबर लिखे जाने तक शहर अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम और दर्जनों काग्रेसी पुलिस हिरासत में थे।इस अवसर पर सदर विधानसभा प्रभारी नीरज राय, तिलकधारी निषाद,प्रमोद मिश्रा,पंकज सोनकर,राजकुमार गुप्ता,तौक़ीर खान,संदीप सोनकर,शशांक राय, कलेंडर बिंद, पुष्कर निषाद,बेलाल नदीम,सादिक सुल्तान,अतीक अहमद, नेसार इलाही,अमन सिन्हा, रोहित पांडेय,अजय कुमार सोनकर,जावेद खान बाबू,आदिल,अंकित,अमिष श्रीवास्तव,सद्दाम प्रधान,जयमंगला यादव,रोहितखान,अशरफ़, बब्बी खां, ऋषभ राज,
लकी पांडेय,दीपक साहू आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *