ब्यूरो,
कायस्थ महासभा ने समाज के हित हेतु कराया रुद्राभिषेक
- किया बृहद वृक्षारोपण , लगाया नीम व पीपल का पेड़
- स्वामी विवेकानंद उदासीन महाराज ने कराया हवन पूजन
जौनपुर कायस्थ महासभा आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज कायस्थ महासभा बाबा भोलेनाथ के द्वार चरणों में समर्पित कायस्थ महासभा ने पदाधिकारीओ ने भगवान शिव शंकर जी का बृहद रुद्राभिषेक श्री श्री श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर प्रतापगंज गुलजार गंज में किया गया सबको रुद्राभिषेक स्वामी विवेकानंद जी उदासीन महाराज जी ने विधि विधान से सम्पन्न कराया और हवन पूजन के साथ आरती भी हुआ।
स्वामी विवेकानंद उदासीन महाराज जी ने कहा जाता सावन में रुद्राभिषेक करने से सब संकट दूर होता है और भोलेनाथ सबकी मनोकामना पूरी करते हैं।
जिलाध्यक्ष नीलमणी श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ समाज के साथ साथ सभी वर्गों के हित उत्थान के लिए महादेव से विनती किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष कायस्थ महासभा राजनीतिक प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश ने कहा कि महादेव के आशीर्वाद से महासभा जौनपुर के साथ साथ पूरे प्रदेश में और मजबूत होगा। कार्यक्रम के अंत में बृहद वृक्षारोपण किया गया नेतृत्व स्वामी विवेकानंद जी उदासीन महाराज जी के नेतृत्व में आश्रम में जगह जगह महासभा के पदाधिकारीओ ने नीम पीपल फूल के पेड़ लगाए गए मुख्य अतिथि हाइकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि वृक्षारोपण करने से पर्यावरण संरक्षण होती हैं महासभा द्वारा वृहद वृक्षारोपण करना पुनीत कार्य है
प्रदेश अध्यक्ष कायस्थ महासभा राजनीतिक प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश ने कहा कि वृक्षारोपण करने से समाज को ऑक्सीजन मिलता है अभी कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी को सबने देखा है इसलिए सबलोग वृक्षारोपण अभियान को आगे बढ़ाए।
जिलाध्यक्ष नीलमणी श्रीवास्तव ने कहा कायस्थ महासभा द्वारा लगातार पूरे जिले में वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा जिससे आने वाले समय में किसी भी नागरिक को ऑक्सीजन की किल्लत न झेलना पड़े जो लोग भी कोरोना काल में ऑक्सीजन का प्रयोग करें हैं उनके परिवार के लोग कम से कम एक पेड़ जरूर लगाएं
पूर्व प्रशासनिक अधिकारी राकेश श्रीवास्तव जी ने कहा कि कायस्थ महासभा जौनपुर द्वारा लगातार समाजहित में अनेक कल्याण कारी कार्य किये जा रहे है जो सराहना करने योग्य हैं।
उक्त अवशर पर भाजपा नेता राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी राकेश श्रीवास्तव जी,हाइकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश श्रीवास्तव एडवोकेट जिला संगठन महासचिव ई अमित श्रीवास्तव महिला जिलाध्यक्ष डॉ प्रतिमा श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव हैप्पी युवा प्रान्तीय उपाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव रिंकू सभासद ,वरिष्ठ नेता व समाजसेवी नगर अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव बच्चा ,हरीश चंद्र श्रीवास्तव सरद श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी व वरिष्ठ समाजसेवी पत्रकार अंकित श्रीवास्तव जी अमित श्रीवास्तव युवा जिलाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव औरही महासचिव सुलभ श्रीवास्तव युवा उपाध्यक्ष अनीश श्रीवास्तव जी बृजेश श्रीवास्तव प्रदीप श्रीवास्तव विजय अस्थाना बांकी, आदि चित्रांश बंधु मौजूद रहे।
अंत में सभी लोगो ने सामुहिक सहभोज प्रसाद में भाग लिया।