ब्यूरो,
दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने धनबाद जज हत्या मामले में CBI को साप्ताहिक रिपोर्ट हाई कोर्ट में दाखिल करने का निर्देश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से मामले को मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया।
सुप्रीम कोर्ट में CBI की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा CBI ने मामले की जांच की स्टेटस रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर दी है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि मामले में ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।
मुख्य न्यायाधीश ने CBI रिपोर्ट पर नाराज़गी जताई कहा सील कवर रिपोर टीमें कुछ भी नहीं है, हम को कुछ ठोस बताइये, आपने रिपोर्ट में हत्या को लेकर मोटिव के बारे में कुछ नहीं बताया है, मामले में गिरफ्तारी और वाहन को सील राज्य की पुलिस द्वारा किया गया था।
साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और सभी राज्यों को अदालतों के अंदर और बाहर न्यायिक अधिकारियों को सुरक्षित महसूस कराने के लिए माहौल बनाने के तरीके पर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।
पिछली सुनवाई में न्यायायिक अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर CJI एन वी रमना ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा था कि, आपराधिक मामलों में खतरा होने पर भी जजों की सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया जाता। उन्होंने कहा था कि, अगर न्यायाधीश पुलिस या CBI को शिकायत दर्ज करते हैं तो वह जवाब नहीं देते है, खुफिया ब्यूरो और CBI न्यायपालिका की मदद नहीं करते हैं।