ब्यूरो नेटवर्क
लव मैरिज के चार माह बाद पत्नी की हत्या, जानिए वजह
हाथरस के कोतवाली मुरसान के गांव नगला भाऊ में पति ने हत्या करने के बाद पत्नी के शव को चोरी छिपे अंधेरे में जला डाला। ग्रामीण की तहरीर पर पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मौके से मिली राख को जांच के लिए रख लिया है। महिला के मायके पक्ष के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है, क्योंकि दोनों ने चार महीने पहले ही लव मैरिज की थी।
गांव नगला भाऊ निवासी देशराज पुत्र हरपाल ने चार महीने पहले 25 वर्षीय अंशू के साथ शादी की थी। दोनों ही कहीं एक साथ काम करते थे। देशराज शादी करके अंशू को अपने गांव ले आया। ग्रामीणों की मानें तो आठ दिन पहले अंशू कहीं चली गयी थी। बुधवार को जब वह लौटकर आयी तो देशराज ने अंदर घर में नहीं घुसने दिया। इसे लेकर विवाद हो गया। देर रात देशराज ने अंशू की हत्या कर दी और अंधेरे में शव का अंतिम संस्कार कर डाला। हत्या करने के बाद से पति और उसके परिवार के सभी लोग फरार हैं। सुबह मुरसान पुलिस को पता चला तो वह मौके पर पहुंच गयी। राख को अपने कब्जे में ले लिया।
एसएसआइ रामनरेश का कहना है कि गांव के ही उदयवीर सिंह पुत्र सौदान की तहरीर पर देशराज के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। उदयवीर सिंह ने कहा है कि सुबह तड़के वह दैनिक क्रिया से निर्वत होने के लिए जा रहा था। उस वक्त देशराज लाश जला रहा था। एसएसआइ का कहना है कि मृतका के परिजन बिहार के रहने वाले हैं। उनके बारे में जानकारी की जा रही है।