ब्यूरो नेटवर्क
लोहिया संस्थान: इंटर्नशिप कर रही छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाला डॉक्टर निलंबित
छेड़छाड़ के आरोपी राम मनोहर लोहिया संस्थान में जनरल सर्जरी विभाग के रेजिडेंट डॉ. मुईन को निलम्बित कर दिया गया। लोहिया प्रशासन के मुताबिक जांच चलने तक डॉ. मुईन को निलम्बित रखा जायेगा। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जायेगी। डॉक्टर पर इंटर्नशिप कर रही छात्रा ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। उसकी तहरीर पर विभूतिखंड कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई थी।
एफआईआर होने के बाद ही संस्थान प्रशासन ने इस मामले का संज्ञन लिया। फिर जनरल सर्जरी विभागाध्यक्ष की रिपोर्ट के आधार पर पूरे मामले को विशाखाकमेटी को जांच के लिये दे दिया गया है। प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश सिंह के मुताबिक पुलिस भी इस मामले में जांच कर रही है। उसकी रिपोर्ट भी ली जायेगी। एमबीबीएस कर रही इस छात्रा ने आरोप लगाया था कि डॉ. मुईन उस पर गलत निगाह रखते थे और कई बार उसके मोबाइल पर अभद्र मैसेज भी भेजे थे।
उसने यह भी आरोप लगाया था कि ओपीडी में डयूटी के दौरान भी उनसे गलत हरकत की थी। पीड़िता ने इस बार अपनी मां को पूरी बात बतायी। इसके बाद ही उसने एफआईआर करायी। लोहिया संस्थान प्रशासन ने डॉ. मुईन से उनका पक्ष भी जाना, फिर कहा कि विशाखा कमेटी इस बारे में अपनी रिपोर्ट देगी।