ब्यूरो नेटवर्क
तीन महीने बाद आज से खुलेंगे मल्टीप्लेक्स, 50 प्रतिशत दर्शकों की इंट्री
राजधानी लखनऊ में करीब तीन महीने बाद शुक्रवार से आईनॉक्स व पीवीआर मल्टीप्लेक्स खुल जाएंगे। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन के तहत 50 प्रतिशत दर्शकों की इंट्री होगी। पहले दिन हॉलीवुड फिल्म ‘मोर्टल कॉम्बेट’ से शुरूआत होगी।
उत्तर प्रदेश सिनेमा एग्जीबिटर फेडरेशन के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने गुरुवार को बताया कि पहले जो सामान्य टिकट 200-250 रुपये में मिलता था। मल्टीप्लेक्स मालिकों ने अब 80-120 रुपये में बेचने का फैसला किया है। वहीं रिक्लाइनर क्लास के 350-400 रुपये का टिकट 180-200 रुपये में मिलेगा। उन्होंने बताया कि पहला शो सुबह 10.30 बजे और अंतिम शो शाम 6.30 बजे से रात 8.30 बजे तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि बॉलीवुड की कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं होगी। हॉलीवुड और कुछ पुरानी हिंदी फिल्में ही लगेंगी। उन्होंने बताया कि अक्षय कुमार की फिल्म की तारीख 13 अगस्त से 27 अगस्त हो गई है। यदि कोरोना संक्रमण बढ़ गया तो तारीख आगे बढ़ सकती है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के कारण 30 अप्रैल से सिनेमाघर व मल्टीप्लेक्स बंद हो गये थे। वहीं पीवीआर सिनेमा के एरिया मैनेजर पनव सिंह ने बताया कि हॉलीवुड की बहुत सारी मूवीज सिर्फ मल्टीप्लेक्स में ही नहीं, सिंगल स्क्रीन में भी अच्छा बिजनेस करती है। जैसे ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ फ्रेन्चाइजी हमेशा हिट रही है। ‘दी कंजुरिंग’भी हॉरर मूवी है। इसका भी मल्टीप्लेक्स में एक खास दर्शक वर्ग है।