ब्यूरो,
अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहने वाले मशहूर शायर मुन्नवर राणा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने कहा है कि अगर इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में ओवैसी के उतरने के बाद दोबारा भाजपा की सरकार बन जाती है और योगी आदित्यनाथ फिर मुख्यमंत्री बनते हैं तो वह राज्य छोड़कर चले जाएंगे. हालांकि यह कोई पहली बार नहीं जब शायर मुनव्वर राणा ने सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा के ऊपर निशाना साधा है. इससे पहले भी वह कई मौंको पर भाजपा और सीएम योगी की आलोचना करते रहे हैं.
बता दें कि निजी चैनल न्यूज 18 को दिए गए एक इंटरव्यू में मुनव्वर राणा ने कहा कि अगर इस बार भी भाजपा उत्तर प्रदेश में ध्रुवीकरण करने में सफल हो जाती है और योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बनते हैं तो वो प्रदेश छोड़कर कहीं और चले जाएंगे. इसके साथ ही इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ओवैसी के यूपी में चुनाव लड़ने पर कहा कि बीजेपी और ओवैसी ये दोनो ऐसे पहलवान हैं जो सिर्फ जनता को दिखाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन मामला कुछ और ही है.
भाजपा और असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए मुनव्वर राणा ने कहा कि ये दोनों इसलिए चुनाव लड़ रहे हैं ताकि वोटों का ध्रुवीकरण हो और मुस्लिम वोट ओवैसी को मिल जाएं और दूसरी विपक्षी पार्टियों को फायदा न पहुंचे और भाजपा चुनाव जीत जाए. उन्होंने आगे कहा कि अगर मुसलमानों में जरा सी भी अक्ल होगी तो वो ओवैसी को वोट नहीं देंगे. राणा ने आगे कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में मुसलमानों ने ओवैसी को वोट दे दिया तो वोट का ध्रुवीकरण हो जाएगा और बीजेपी को चुनाव जीतने में मुश्किल नहीं होगी. सीएम योगी के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर मैं मान लूंगा कि ये प्रदेश मुसलमानों के रहने लायक नहीं बचा है और वो ये प्रदेश छोड़कर चले जाएंगे.
मुनव्वर राणा यहीं नहीं रुके उन्होंने लखनऊ में यूपी एटीएस की आतंकियों पर की गई कार्रवाई पर भी सवाल उठा दिए. बता दें कि बीते दिनों यूपी एटीएस ने अपनी जान पर खेलकर आतंकियों को पकड़कर राज्य में होने वाले बड़े आतंकी हमले को नाकाम किया है. इससे पहले मुनव्वर राणा भारत को एक साम्प्रदायिक देश बता चुके हैं. मशहूर शायर ने अपने एक बयान में कहा था कि भारत अब सेक्युलर नहीं रहा ये साम्प्रदायिक हो गया है.