ब्यूरो,
24 से 48 घंटे बाद यूपी में बरसेंगे बदरा, 6 दिनों तक बना रहेगा मानसूनी मौसम
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश में 18 जुलाई से मानसून के सक्रिय होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि बीते 24 घंटे में अच्छी बारिश दे चुका मानसून अब 48 घंटे बाद राजधानी लखनऊ सहित पूरे यूपी में व्यापक वर्षा की सौगात लेकर आ रहा है। 18 जुलाई से शुरू होने वाला बारिश का यह सिलसिला छह दिनों तक चलने का अनुमान है। इस अवधि में मानसून की सक्रियता भी पीक पर रहेगी। फिलहाल शुक्रवार और शनिवार को बारिश बेहद कम होगी।
मौसम का हाल बताने वाली स्काईमेट वेदर के अनुसार, 17-18 जुलाई से पूरे उत्तर भारत में मानसून व्यापक रूप से न केवल सक्रिय रहेगा बल्कि अच्छी बारिश भी देगा। एजेंसी ने पांच से छह दिनों तक पूरे क्षेत्र में अच्छी से भारी बारिश तक का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने भी 18 जुलाई से यूपी सहित उत्तर देश में व्यापक बारिश की भविष्यवाणी की है।