ब्यूरो,
अटल भूजल योजना अंतर्गत भूजल सप्ताह का शुभारम्भ दिनांक 16.07.2021 को डी.आई. पी – सपोर्ट फॉर इम्प्लीमेंटेशन एंड रिसर्च (SIR) के प्रतिनिधियों द्वारा जनपद झांसी के विकास खण्ड बबीना की ग्राम पंचायत घिसौली मे किया गया। कार्यक्रम में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी अटल भूजल योजना के बारे में जनमानस को अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों को जल संरक्षण के श्रोतों को बताते हुए अधिक से अधिक लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए निवेदन किया तत्पश्चात ग्रामवासियों के साथ वृक्षारोपण किया गया व बैठक मे उपस्थित लोगों को जल संचयन करने की शपथ भी दिलाई गयी। कार्यक्रम में इस मूक पर अटल भूजल योजना के नोडल श्री शेशांक शेखर,आई.ई.सी.विशेषज्ञ श्री राजकुमार दंडोतिया, संस्था के प्रतिनिधि श्री मुलायम सिंह, ग्राम पंचायत घिसौली के प्रधान, वार्ड सदस्य, स्वयं सहायता समूह के सदस्यों व ग्रामवासियों ने प्रतिभाग किया.
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत घिसौली के प्रधान, वार्ड सदस्य, स्वयं सहायता समूह के सदस्यों व ग्रामवासियों ने सहभाग किया।