सुपोषण अभियान को बल देने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित

सुपोषण अभियान को बल देने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के सौजन्य से आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों की प्री स्कूलिंग के लिए फर्नीचर, खिलौने आदि प्रदान किए गए
रोहनिया विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह ने की गोदभराई व अन्नप्राश
पिंडरा विधायक अवधेश सिंह ने खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया
कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने 14 बच्चों को वितरित की पोषण पोटली
आदर्श ब्लॉक सेवापुरी के पाँच आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गोदभराई व अन्नप्राशन

वाराणसी, 16 जुलाई 2021
जिले में सुपोषण अभियान को बल देने के लिए शुक्रवार को कई आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण संबंधी गतिविधियां आयोजित की गईं। इसके साथ ही मा0 राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के सौजन्य से डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्व विद्यालय की ओर से विभिन्न ब्लाकों के लगभग 15 आंगनबाड़ी केन्द्रों को बच्चों की प्री स्कूलिंग के लिए फर्नीचर, खिलौने, व्हाइट बोर्ड, ट्राई साइकिल, घोड़ा, बर्तन आदि उपलब्ध कराये गए ।
रोहनिया विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह ने की गोदभराई व अन्नप्राशन
इस क्रम में काशी विद्यापीठ विकास खंड के आंगनबाड़ी केंद्र मुरुदेव पर रोहनिया विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह द्वारा अन्नप्राशन संस्कार व गोदभराई कार्यक्रम किया गया । इस दौरान उन्होने गर्भवती की गोदभराई करते हुये पोषण डलिया भेंट की । इसके साथ ही छः माह के बच्चे को अर्धठोस आहार खिलाकर अन्नप्राशन संस्कार किया। इसके अलावा केंद्र पर उपलब्ध कराई गयी बच्चों की प्रारम्भिक शिक्षा संबंधी सामग्री, खिलौनों आदि का जायजा लिया । इस दौरान सीडीपीओ स्वाती पाठक व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।
पिंडरा विधायक अवधेश सिंह ने खीर खिलाकर किया अन्नप्राशन
इसी क्रम में पिंडरा विधायक अवधेश सिंह ने पिंडरा विकास खंड के आंगनबाड़ी केंद्र नेहियाँ पर दो गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की और इसके साथ ही छः माह पूरे कर चुके एक बच्चे को खीर खिलाकर अन्नप्राशन संस्कार किया। इसके साथ विधायक अवधेश सिंह ने केंद्र पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को खिलौने, बर्तन आदि प्रदान किए गए साथ ही उनका निरीक्षण भी किया । इस दौरान सुपरवाईजर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।
कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने 14 बच्चों को वितरित पोषण पोटली
काशी विद्यापीठ ब्लाक के ही आंगनबाड़ी केंद्र भीटी पर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव द्वारा उपरोक्त सभी वस्तुएं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संतोष देवी को दी गई । इसके साथ ही तीन गर्भवती की गोद भराई व छः माह पूर्ण करने वाले तीन बच्चों का अन्नप्राशन किया गया । 14 बच्चों को पोषण पोटली प्रदान की गई। विधायक सौरभ श्रीवास्तव द्वारा लाभार्थियों को आवश्यक परामर्श भी दिया गया । इस दौरान सीडीपीओ स्वाति पाठक, क्षेत्रीय मुख्य सेविका गीतान्जली, ग्राम प्रधान रीना सोनकर तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संतोष एवं ज्योत्सना मौजूद रहीं ।
आदर्श ब्लॉक सेवापुरी के पाँच आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गोदभराई व अन्नप्राशन
वहीं दूसरी ओर नीति आयोग के आदर्श ब्लॉक सेवापुरी के पाँच आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भी पोषण संबंधी गतिविधियां की गईं। इस क्रम में बड़ौरा आंगनबाड़ी केंद्र पर मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) मधुसूदन हुलगी ने गर्भवती महिलाओं को गोदभराई की तथा छः माह के बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी कराया । इस दौरान उन्होने विश्व विद्यालय की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पिंकी सिंह को समस्त सामग्री प्रदान की गयी । सेवापुरी के ही सिरहरा आंगनबाड़ी केंद्र पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रणविजय सिंह ने गर्भवती महिलाओं को गोदभराई की तथा छः माह के बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी कराया । उन्होने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आरती देवी को विश्व विद्यालय की ओर मिली समस्त सामग्री प्रदान की। इसी क्रम में बेतहुंपुर आंगनबाड़ी केंद्र पर अपर जिलाधिकारी आपूर्ति ने गोदभराई व अन्नप्राशन संस्कार का शुभारंभ किया । उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उर्मिला देवी को समस्त सामग्री प्रदान की । सेवापुरी के ही बाजार कालिका आंगनबाड़ी केंद्र पर एसडीएम पिंडरा गिरीश चंद द्विवेदी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पर दीप प्रज्वलन कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीमा विश्वकर्मा को बच्चों के लिए खिलौने, कुर्सी, मेज, बर्तन, साइकिल इत्यादि दिये गए । इसके साथ ही दो गर्भवती की गोदभराई व छः माह पूर्ण करने वाले दो बच्चे का अन्नप्राशन किया गया । दो बच्चे को पोषण पोटली दी गयी तथा सभी बच्चों को फ्रूटी वितरण किया गया । इस दौरान विकास खंड प्रभारी लालिमा पांडे मौजूद रहीं । आंगनबाड़ी केंद्र हाथी पर तहसीलदार राजातालाब मीनाक्षी ने उपरोक्त समस्त सामग्री आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेमी खातून को दी । इसके साथ ही दो गर्भवती की गोदभराई की तथा छः माह पूर्ण करने वाले बच्चों का अन्नप्राशन एवं दो बच्चों को पोषण पोटली प्रदान की गई । तीन मुख्य सेविका सोमवती देवी, अनुराधा द्वारा कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *