ब्यूरो,
बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है. योगी आदित्यनाथ ने सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा इन लोगों के लिए देश की सुरक्षा से खिलावाड़ कोई मायने नहीं रखता है. कल आगरा में समाजवादी पार्टी के लोगों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की थी तो आप स्वंय इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि इनके पास देश की सुरक्षा का किस प्रकार का ब्लूप्रंट है. इनके लिए राष्ट्रीय सुरक्षा खिलवाड़ कोई मायने नहीं है लेकिन हमें इन सभी के खिलाफ सचेत रहना होगा.
आगरा में सपा कार्यकर्ताओं ने देश विरोधी नारेबाजी की और यही उनकी असलियत है. पहले भी आतंक में संलिप्त लोगों पर से समाजवादी पार्टी ने मुकदमें वापस लेने में अपनी सहमति जताई थी. राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर भाजपा का एजेंडा हमेशा देश सर्वोपरि रहा है. वहीं विपक्षी द्वारा देश की सुरक्षा को लेकर गलत बयानबाजी की जा रही है और सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोग जिहादी एजेंडे के तहत मूक बधिर बच्चों को निशाना बना रहे थे और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ रहे थे। ये मामूली घटना नहीं थी बहुत बड़ी साजिश रची जा रही थी. जिन परिस्थितियों में हम लोग काम कर रहे हैं हमें हर एक नागरिक के जीवन और जीविका को बचाना है. विपक्ष आज अफवाह फैला रहा है लोगों को गुमराह कर रहा है, लेकिन जब लोगों की मदद की बारी आई तो कोई सामने नहीं आया.
कोरोना पर बोलते हुए योगी ने कहा- माननीय मोदी जी की बनाई रणनीति ट्रेस, टेस्ट, ट्रीट पर काम करके ही हमने कोरोना जैसी महामारी को काबू करने में सफलता पाई है. इसके साथ ही हमारी निगरानी समितियां भी लगातार कोविड लक्षण वाले लोगों की जांच से लेकर इलाज तक की व्यवस्था कर रही थी.