ब्यूरो,
यूपी के आगरा शहर में समाजवादी पार्टी के विरोध प्रदर्शन में पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने के मामले में पुलिस ने जांच के बाद नाई की रानी मंडी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मुकदमे में पुलिस ने 5 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. इन पांच नामजद आरोपियों में पंकज सिंह जो सुलतानगंज के पुलिया का रहने वाला है. इसके अलावा मधुकर सिंह, चंद्रप्रकाश, दीपक बाल्मीकि और आरिफ खान को शामिल किया है. इन पांचों आरोपियों को पुलिस ने सुबह गिरफ्तार किया. इसके बाद कोर्ट में पेश करने के बाद पांचो आरोपियों को अदालत से जमानत मिल गई है. पुलिस के दर्ज किए गए इस मुकदमे में 20 से 25 अज्ञात लोग भी शामिल हैं.
इस प्रकरण में पुलिस ने अपने दर्ज मुकदमे में आरोपियों के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन, महामारी अधिनियम, धार्मिक भावना आहत करने सहित कई अन्य धाराएं लगाई हैं. इसके अलावा पुलिस इस मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए वायरल वीडियो को स्पेशलिस्ट लोगों की सहायता लेकर जांच करेगा. वहीं इस मामले में किरकिरी होने के बाद सपा के महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने कहा है कि प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान समर्थित नारा लगाने वाला व्यक्ति समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता नहीं है. साथ ही यह भी पता किया जा रहा है कि यह युवक सपा के और किन प्रदर्शनों में शामिल हुआ था.
दरअसल यह पूरा मामला गुरुवार के दिन से शुरू हुआ. जब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आगरा में महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार के लीडरशिप में बीजेपी की सरकार में बढ़ती महंगाई को लेकर एक प्रदर्शन कर रहा था. आरोप है कि इसी दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ के बीच से किसी ने पाकिस्तान समर्थित नारा लगा दिया. जिसका 38 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. (हिंदुस्तान स्मार्ट इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता).इसके बाद तमाम पार्टियों के नेताओं और संगठन ने पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का मांग करने लगे. इसी दौरान एक हिंदूवादी संगठन ने पुलिस से शिकायत किया इसके बाद पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया है.