चार शहरों में एसबीआई क्लर्क भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा 13 जुलाई तक स्थगित

SBI Clerk Prelims Exam 2021 : इन 4 शहरों में एसबीआई क्लर्क भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा 13 जुलाई तक स्थगित

SBI Clerk Prelims Exam 2021 : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शिलांग, अगरतला, औरंगाबाद (महाराष्ट्र) और नासिक में होने वाली जूनियर एसोसिएट्स प्रारंभिक परीक्षा को 13 जुलाई तक स्थगित कर दिया है। इन शहरों के लिए परीक्षा की संशोधित तिथि को बाद में अधिसूचित कर दिया जाएगा। उम्मीदवारों को इस बारे में सूचना दे दी जाएगी।

जिन उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा के लिए शिलांग, अगरतला, औरंगाबाद (महाराष्ट्र) और नासिक केंद्र आवंटित हुए हैं, उन्हें इस संबंध में उनके पंजीकृत ईमेल आईडी / मोबाइल नंबर पर मेल और एसएमएस द्वारा सूचना दे दी गई है। देश के बाकी स्थानों में आज से यानी 10 जुलाई से एसबीआई क्लर्क भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा शुरू हो गई है। यह परीक्षा 13 जुलाई 2021 को समाप्त होगी।

आपको बता दें कि इस भर्ती के तहत देश भर के विभिन्न राज्यों में स्थित एसबीआई बैंकों में क्लेरिकल कैडर के जूनियर एसोसिएट पदों पर 5000 से ज्यादा नियुक्तियां की जानी हैं। गौरतलब है कि बैंक ने लेह/लद्दाख में जूनियर एसोसिएट भर्ती को भी अगली सूचना तक स्थगित कर दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *