बीसीसीआई पीएम मोदी के चीयर फॉर इंडिया अभियान में हुआ शामिल

टोक्यो ओलंपिक: बीसीसीआई पीएम मोदी के चीयर फॉर इंडिया अभियान में हुआ शामिल, एथलीटों की दी शुभकामनाएं

भारतीय क्रिकेट बोर्ड(बीसीसीआई) शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीयर फॉर इंडिया अभियान में शामिल हुआ। टोक्यो ओलंपिक जाने वाले एथलीटों को बीसीसीआई ने वीडियो शेयर कर शुभकामनाएं दी। टोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू हो रहा है जो 8 अगस्त तक चलेगा। भारत एथलीटों का पहला दल 17 जुलाई को टोक्यो के लिए रवाना होगा। पीएम मोदी ने शुक्रवार को खिलाड़ियों की तैयारियों का जायजा भी लिया। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि वह 13 जुलाई को सभी देशवासियों की तरफ से खिलाड़ियों से मुलाकत करेंगे।

बीसीसीआई ने शनिवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में भारतीय क्रिकेट टीम के पुरुष और महिला सदस्यों ने भारत की तरफ से टोक्यो ओलंपिक में जाने वाले एथलीटों को चीयर किया। बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, हरलीन देओल और जेमिमा रोड्रिग्स ने शुभकामनाएं दी। बीसीसीआई ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा,’ बीसीसीआई गर्व से भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टोक्यो जाने वाले भारतीय एथलीटों को पूरी तरह से सपोर्ट करने वाले अभियान में शामिल है। एथलीटों ने कड़ी मेहनत की है और वो जाने के लिए उत्सुक हैं। आइए साथ जुड़िए।’

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि मुक्केबाज मैरी कॉम और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह आगामी टोक्यो ओलंपिक में भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे। वहीं समापन समारोह में पहलवान बजरंग पुनिया ध्वजवाहक होंगे। आईओ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने भी पुष्टि की कि टोक्यो ओलंपिक में जाने वाले दल में 126 एथलीट और 75 अधिकारी होंगे। मोदी ने कुछ समय पहले अपने ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाले भारतीय प्लेयर्स के संघर्ष की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने सभी देशवासियों से अपील की थी कि बिना कोई अधिक दबाव डाले इन खिलाड़ियों का सभी समर्थन करें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *