मेकअप के दौरान खूब काम आते हैं ये Weird Beauty Hacks

मेकअप के दौरान खूब काम आते हैं ये Weird Beauty Hacks, एक बार जरूर करें ट्राई

स्किन केयर या फिर मेकअप की बात हो तो ब्यूटी हैक्स खुद याद आ जाते हैं। जिनकी मदद से या तो आप मेकअप करते हैं या फिर स्किन केयर को फॉलो करते हैं। आपने भी कई बार लिप्स्टिक को बतौर ब्लशर या फिर आईशेडो के तौर पर इस्तेमाल किया होगा। वहीं कई बार काजल फैल जाने पर क्यू टिप की मदद से उसे क्लीन करते हैं या फिर फेस पर मेकअप बिगड़ने पर भी मेकअप रिमूवर में क्यू टिप को डिप करके उससे स्पॉट को क्लीन किया होगा। तो चलिए आज जानते हैं कुछ अजीबो गरीब हैक्स के बारे में। 

बॉब पिन या फिर यू पिन की मदद से आप नोस कॉन्टूरिंग कर सकते हैं। इस करने के लिए आप अपनी नाक पर यू पिन के स्ट्रेच कर के लगाएं। इसकी मदद से नाक के साइड में कॉन्टूरिंग लाइन बनाएं। यू पिन हटा कर ब्रश की मदद से इस स्मज करें।

नो मेकअप, मेकअप लुक के लिए सबसे जरूरी है आइब्रो को अच्छे से बनाना। इसके लिए आप अपने फाउनडेशन की मदद लें। फाउनडेशन से आइब्रो से निचले और ऊपरी हिस्से पर बारीक लाइन बानाएं। फिर आइब्रो पेंसिल की मदद से फिल करें। इससे आईब्रो खूब आकर्षित करता है। 

लिपस्टिक मेकअप का सबसे महत्तवपूर्ण पार्ट है। कई बार शाइनी लिप्सटिक को मेट बनाने का मन करता है। ऐसे में आप पाउडर या फिर लिप्सटिक के कलर का आईशेडो का इस्तेमाल करें। 

बालों को कर्ली बनाने के लिए आप हेयर वॉश करने के बाद किसी टीशर्ट से कवर कर लें। रोजाना इस्तेमाल होने वाली तौलिया का इस्तेमाल ना करें ये आपके बालों को फ्रिजी बना देगा। 

विंग्ड आइलाइनर लगाने का सबसे आसान तरीका डॉक्टर टेप है। आप इस टेप  की मदद से परफ्रेक्ट विंग्ड आइलाइनर बना सकते हैं। टेप को आंख के निचले और ऊपरी हिस्से से वी शेप में लगाएं। फिर खाली हिस्से में आइलाइनर भरें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *