Joke : मेडिकल स्टोर पर गई लड़की क्यों फुसफुसाने लगी, पढ़ें
एक लड़ली मेडिकल की दुकान पर बहुत देर से खड़ी थी। जब दुकान पर कोई ग्राहक नहीं बचा, तो वह लड़की दुकान में गई।
एक सेल्समेन को धीरे से एक किनारे बुलाया।
दुकान मालिक अब और भी ज्यादा चौकन्ना हो गया
लड़की ने धीरे से एक कागज सेल्समेन की ओर बढ़ाया और धीरे से फुसफुसायी
भैया मेरी एक डॉक्टर के साथ शादी तय हो गई है।
आज उनलकी पहली चिट्ठी आई है। पढ़कर सुनायेंगे क्या?