एक रात में चार घरों से लाखों की चोरी
बेखौफ चोरों ने एक रात में दो कथा वाचकों समेत चार घरों को अपना निशाना बनाया। चोर नकदी, जेवरात समेत लाखों का सामान समेट ले गए। घटना की जानकारी सुबह होने पर लोगों में हड़कंप मच गया। खबर देने के बाद भी पुलिस के देर से पहुंचने पर ग्रामीणों में आक्रोश रहा। घंटों पड़ताल के बाद पुलिस कार्रवाई करने की बात करते हुए लौट गई। पीड़ितों ने मामले की तहरीर दी है।
हथिगवां थानाक्षेत्र के बटौआ परसीपुर गांव निवासी आचार्य संतोष और उनके बेटे देवव्रत कथा वाचक हैं। इसी गांव के आचार्य अतुल भी कथावाचक हैं। मंगलवार आधी रात चोर आचार्य संतोष के घर में छत के रास्ते घुसे। कमरों के बाद आलमारी, बक्से का ताला तोड़कर चोर 50 हजार रुपये नकद, करीब एक किलो वजन का भगवान का चांदी का मुकुट, सोने-चांदी के जेवरात, पीतल, फूल के कीमती बर्तन समेत लाखों का सामान समेट लिया।
कुछ दूर पर रहे आचार्य अतुल के घर में घुसे चोरों ने वहां से भी डेढ़ लाख रुपये नकद समेत सोने-चांदी के जेवरात संग लाखों का सामान समेट लिया। गांव की श्यामा देवी पत्नी सूर्यबली के घर घुसे चोर 30 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवरात समेत लाखों का सामान पार कर दिया। संजीव कुमार पटेल उर्फ गयादीन के घर में घुसे चोर 20 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवरात समेत हजारों का सामान उठा ले गए। चार घरों से मिलाकर नकदी, जेवरात संग करीब 12 लाख की चोरी की घटना बताई जा रही है।
वारदात की जानकारी सुबह हुई तो हड़कम्प मच गया। फोन करने के बाद भी पुलिस घंटों बाद पहुंची और चोरी को लेकर तरह-तरह की बात करने लगी, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। पुलिस घंटों पड़ताल करने के बाद कार्रवाई का भरोसा देते हुए लौट गई। पीड़ित थाने जाकर मामले में पुलिस को तहरीर दी है। प्रभारी इंचार्ज राम आधार का कहना है की मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।