अलीगढ़ शराब कांड के 27 आरोपियों की संपत्ति होगी अटैच

अलीगढ़ शराब कांड के 27 आरोपियों की संपत्ति होगी अटैच

अलीगढ़ में हुए शराब कांड के 27 आरोपियों की संपत्ति को अब अटैच किया जाएगा। गैंगेस्टर के बाद अब प्रशासन 14-ए के तहत शिकंजा कसा जाएगा। जनपदभर में अब तक करोड़ों रुपये की संपत्ति का मूल्यांकन कराया जा चुका है।

प्रदेशभर को हिला देने वाले शराब कांड की शुरुआत 29 मई को हुई थी। जिसमें 10 जून तक 109 लोगों की मौत हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के साथ ही अवैध कारोबार से अर्जित की गई संपत्ति को जब्त करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद डीएम चंद्रभूषण सिंह ने प्रशासनिक स्तर पर एक टीम का गठन किया था।

इसके अलावा एसएसपी स्तर पर शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। अभी तक शराब कांड के आरोपियों पर 30 से ज्यादा मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हो चुके हैं। 80 से अधिक शराब कांड के आरोपियों को अलीगढ़ सहित अन्य जिलों से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इन आरोपियों में से अब तक 27 पर गैंगस्टर लगाई जा चुकी है।  पुलिस स्तर से गैंगस्टर दर्ज होने के बाद प्रशासन भी इस एक्ट की धारा 14-ए के तहत कार्यवाही करने के तैयारी में जुट गया है।

दिल्ली, एनसीआर, उत्तराखंड तक है संपत्तियां
शराब कांड के आरोपियों की संपत्तियां दिल्ली, एनसीआर व उत्तराखंड तक हैं। हालांकि प्रशासन के रिकार्ड में अब तक वही संपत्तियां आई हैं, जो जिले में हैं। अभी बैंक खातों व आयकर विभाग की डिटेल नहीं खुली है। जिले में भी शराब कांड के आरोपियों अनिल चौधरी, ऋषि शर्मा सहित अन्य के नाम से कई फ्लैट, कृषि व व्यवसायकि जमीनें हैं।

शराब कांड के आरोपियों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई के बाद अब 14-ए की कार्यवाही शुरू की जाएगी। अवैध धंधा करके उन्होंने जो संपत्ति अर्जित की है, उसे जब्त कर ध्वस्त किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *