ग्रेटर नोएडा ,नगर पंचायत कार्यालय का ताला तोड़कर चोरी, मुकदमा दर्ज –
ग्रेटर नोएडा ,थाना रबूपूरा क्षेत्र के नगर पंचायत कार्यालय का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने वहां रखे एयर कंडीशन का कंप्रेसर और इनवर्टर आदि चोरी कर लिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना रबूपुरा के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय में तैनात लेखाकार मुकेश कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, कि अज्ञात बदमाशों ने नगर पंचायत कार्यालय का ताला तोड़कर वहां रखे एयर कंडीशन का कंप्रेसर तथा इनवर्टर आदि चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।