ग्रेटर नोएडा ,जेवर एयरपोर्ट के लिए 2294 किसानों ने छोड़ा अपना घर, 13 दिनों में पूरी साइट होगी खाली –
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के प्रभावित परिवारों को जेवर बांगर में बसाने का काम तेजी से चल रहा है। गुरुवार को 87 किसान जेवर बांगर में पहुंचे। यहां पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। अब तक 2294 परिवार एयरपोर्ट साइट को छोड़ चुके हैं।
जेवर एयरपोर्ट परियोजना में 3003 परिवारों को विस्थापित किया जाना है। इन परिवारों को जेवर बांगर में बसाया जा रहा है। यहां पर 48 हेक्टेयर जमीन में टाउनशिप विकसित की गई है। प्रभावित परिवार अपने मकान तोड़ कर जेवर बांगर पहुंच रहे हैं। गुरुवार को भी 87 किसान जेवर बांगर पहुंच गए। अब तक 2294 परिवार जेवर एयरपोर्ट साइट से निकल चुके हैं।
प्राधिकरण के मुताबिक नगला फूल खां से 175, नगला छीतर से 645, नगला शरीफ खां से 399, दयानतपुर खेड़ा से 232, किशोरपुर से 12, रोही से 693 और नगला गणेशी से 238 किसान परिवार विस्थापित हुए हैं। 15 जुलाई तक सभी किसानों को शिफ्ट करने का लक्ष्य है। सभी किसानों के हटते ही एयरपोर्ट साइट को प्लेन कर दिया जाएगा। इसके बाद जमीन विकासकर्ता कंपनी को सौंप दी जाएगी। अगस्त-सितंबर में एयरपोर्ट की नींव रखे जाने की संभावना है। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि 15 जुलाई तक सभी किसानों को जेवर बांगर में शिफ्ट कर दिया जाएगा।