वाराणसी को एचआईवी/एड्स में मॉडल जिला बनाने के लिए प्रथम समन्वय बैठक का आयोजन

वाराणसी को एचआईवी/एड्स में मॉडल जिला बनाने के लिए प्रथम समन्वय बैठक का आयोजन

वाराणसी-दिनांक 23/06/2021 – जिला क्षय रोग कार्यालय कबीरचौरा में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राहुल सिंह की अध्यक्षता में वाराणसी जिले को एचआईवी/एड्स में मॉडल जिला बनाने हेतु प्रथम समन्वय बैठक की गई। यह मॉडल यूपी राज्य एड्स नियंत्रण समिति में अपर परियोजना निदेशक (आईएएस) हीरालाल का सपना है कि वाराणसी को एचआईवी/एड्स के हर घटक में पूर्ण अंक प्राप्त हो। यूपी राज्य एड्स नियंत्रण समिति से कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीतीश राय, टीबी/एड्स कॉर्डिनेटर विनय मिश्र, एआरटी एसएमओ बीएचयू डॉ अनुराधा जोहरी, एआरटी एसएमओ पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय डॉ प्रीति अग्रवाल और एसडब्ल्यूआई टीआई से रजनीश माथुर (PM),शौरभ सिंह (काउंसलर), एमजीएसएस टीआई से प्रोग्राम मैनेजर सुरेंद्र सिंह, प्रतिभा सिंह (काउंसलर), विकलांग समाकलन टीआई से प्रोग्राम मैनेजर शशिनाथ उपाध्याय, रमेश पांडेय, ओएसटी मेडिकल अफसर एवं परामर्शदाता एवं आईसीटीसी, एआरटी, पीपीटीसीटी, सीएचसी व पीएचसी से परामर्शदाता उपस्थित थे। कार्यक्रम में समस्त घटको पर चर्चा की गई एवं कार्यक्रम की गुडवक्ता बढ़ाने हेतु सभी के सुझाव लिए गए। आगामी तिमाही में पुनः इसकी समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *