आज 15241 लाभार्थियों को लगा कोविड का टीका
• 18 से 44 वर्ष के 9770 व 45 वर्ष से ऊपर के 5471 लाभार्थियों को लगा टीका
• अभिभावक स्पेशल’ तीन केन्द्रों पर 310 लोगों को लगा टीका
• महिला स्पेशल दो केन्द्रों पर 44 महिलाओं को लगा टीका
• क्लस्टर स्पेशल तीन ब्लॉकों के 43 केन्द्रों पर 4039 लोगों को लगा टीका
वाराणसी,
जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है। 18 वर्ष के ऊपर के सभी लाभार्थी पहले से ही cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर/कराकर के पश्चात अपने नजदीकी केन्द्र का स्लॉट बुक कराकर आईडी के साथ सुविधानुसार नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर पहुँचे। स्लॉट बुक करने के बाद लाभार्थियों को 4 डिजिट का एक सिक्योरिटी कोड मिलेगा। उस कोड के साथ ही अपने निर्धारित टीकाकरण केंद्र पर पहुँचे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि आज (बुद्धवार) को जिले के विभिन्न केन्द्रों, चैरिटेबल अस्पतालों सहित 171 सत्रों का आयोजन कर 15241 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। इसमें 14336 लाभार्थियों को प्रथम डोज़ तथा 906 लाभार्थियों को दूसरी डोज़ लगायी गयी। इस क्रम में 45 वर्ष से ऊपर के 5471 लोगों को टीका लगाया गया । वहीं 55 सत्रों पर 18 वर्ष से 44 वर्ष के 9770 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। इसमें से 9693 लाभार्थियों को प्रथम डोज़ तथा 77 लाभार्थियों को दूसरी डोज़ लगायी गयी। इसके साथ ही अभिभावक स्पेशल तीन केन्द्रों पर 310 लोगों को टीका लगाया गया। तथा महिला स्पेशल दो केन्द्रों पर 44 महिलाओं का टीकाकरण किया गया। क्लस्टर स्पेशल तीन केन्द्रों पर 3748 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसमें ठठरा सेवापुरी में 1711, औसानपुर हरहुआ में 1178 तथा लखीमपुर बड़ागांव में 1150 लोगों का टीकाकरण किया गया ।