जनपद के विभिन्न्न स्थानों पर किए गये 6140 कोरोना टेस्ट
ग्रामीण क्षेत्रों में 1903 लोगों की हुई कोरोना जांच
वाराणसी,
जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा के निर्देशन में बुधवार को जनपद के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहर के स्टेटिक बूथों, स्टेशनों एवं अन्य चिकित्सा इकाइयों पर 6140 कोरोना एंटीजन एवं आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए । इस क्रम में सीएचसी आरजीलाइन में कुल 247 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 126 आरटीपीसीआर तथा 121 एंटीजन टेस्ट किये गये। सीएचसी चोलापुर में कुल 262 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 130 आरटीपीसीआर तथा 132 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी पिंडरा में 340 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 250 आरटीपीसीआर तथा 90 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी चिरईगाँव में कुल 155 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 100 आरटीपीसीआर तथा 55 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी हरहुआ में कुल 184 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 126 आरटीपीसीआर व 58 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी बड़ागाँव में कुल 363 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 189 आरटीपीसीआर तथा 174 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी काशी विद्यापीठ में 251 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 125 आरटीपीसीआर तथा 126 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी सेवापुरी में 101 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 101 आरटीपीसीआर टेस्ट किये गये। इस तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में 1903 कोरोना जांच की गयी।
इसी क्रम में शहरी क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर बने स्टेटिक बूथों पर 1662 कोरोना टेस्ट किए गए जिसमें से 1182 आरटीपीसीआर एवं 480 एंटीजन टेस्ट किए गए । इसके साथ ही बीएचयू सर सुंदरलाल चिकित्सालय में 183 मरीजों, एसएसपीजी चिकित्सालय में 205 मरीजों तथा एलबीएस रामनगर में 533 मरीजों, एसवीएम हॉस्पिटल भेलूपुर में 92 मरीजों के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गये। कैंट रेलवे स्टेशन में 286 यात्रियों, मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन में 162 यात्रियों, सिटी स्टेशन में 115 यात्रियों, बस स्टेशन में 75 यात्रियों, जिला जेल में 09 तथा मोबाइल टीम के 15 कर्मियों के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गये । वहीं आरटीपीसीआर जांच के लिये बीएचयू सर सुन्दरलाल चिकित्सालय से 183 मरीजों, एसएसपीजी चिकित्सालय से 205 मरीजों, एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर से 133 मरीजों, एसवीएम हॉस्पिटल भेलूपुर से 92 मरीजों, कैंट रेलवे स्टेशन से 93 यात्रियों, मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन से 50 यात्रियों तथा मोबाइल टीम से 15 कर्मियों के सैंपल भेजे गए ।