बच्चा ठीक से सुन नहीं पाता – तो हो जायें सतर्क

बच्चा ठीक से सुन नहीं पाता – तो हो जायें सतर्क : डॉ सिंह

वाराणसी


सरकार के नवजात एवं शिशु श्रवण जांच कार्यक्रम के अन्तर्गत नवजात के सुनने की क्षमता की जांच जन्म लेने वाले दिन से लेकर एक वर्ष तक निःशुल्क की जाती है। इसलिए घबराने के बजाय चिकित्सक से लें सलाह और रहें सतर्क यह कहना है कबीरचौरा स्थित एसएसपीजी मंडलीय चिकित्सालय के वरिष्ठ परामर्शदाता नाक कान एवं गला विशेषज्ञ डॉ हरिचरन सिंह का ।
उनका कहना है कि श्रवण दिव्यांगता से पीड़ित बच्चे सुन नहीं पाते, इसलिए भाषाई ज्ञान से वंचित होने के कारण मानसिक रूप से भी पिछड़ जाते है। यह बच्चों में एक बड़ी समस्या है। क्योंकि तीन वर्ष की उम्र तक बच्चों में भाषा की समझ 85 फीसदी तक विकसित हो जाती है। यदि इस उम्र तक पहुँचने से पहले ही बच्चों को उचित जांच व उपचार की सुविधा मिल जाए तो उनके लिए सामान्य जीवन जीना संभव हो सकता है। उन्होने बताया कि श्रवण संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या होने अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल या एसएसपीजी मंडलीय चिकित्सालय के कमरा नंबर 42 में चिकित्सीय सलाह ले सकते हैं।
नवजात शिशुओं की श्रवण जांच – सरकार ने “नेशनल प्रोग्राम फॉर प्रिवेंशन एंड कंट्रोल आफ डीफनेस” प्रोग्राम के अन्तर्गत श्रवण दिव्यांगता को गंभीरता से लेते हुये नवजात बच्चों की श्रव्यता की जाँचो को अनिवार्य रूप से लागू किया है। यह जांच अस्पतालों में उपलब्ध है। सरकार ने श्रवण दिव्यांगता के दूरगामी प्रभावों को देखते हुये नवजात एवं श्रवण शिशु जांच कार्यक्रम का एक प्रोटोकाल विकसित किया है, जिसमें नवजात के सुनने की क्षमता की जांच जन्म लेने वाले दिन से ही की जाती हैं।
छोटे बच्चों के लिए जरूरी जाँचे- इसमें दो प्रमुख जाँच की जाती है, जो बच्चों के एक वर्ष का होने तक करा ली जानी चाहिये। इन दोनों जाँचो को तब किया जाता है जब बच्चा सो रहा होता है और इन्हें करने में कुछ मिनट का समय लगता है। यह जाँच दर्द रहित होती है।
1- इवाक्ड ओटोएकास्टिक इमीशंस (इओएइ) – इस जाँच में एक प्लग बच्चे के कान में लगाया जाता है और ध्वनि भेजी जाती है। प्लग में लगा माइक्रोफोन ध्वनियों के प्रति सामान्य कान की ओटोअकास्टिक प्रतिक्रियाओं (उत्सर्जन) को रेकार्ड करता है। श्रवण दिव्यांगता होने पर कोई उत्सर्जन नहीं होता है।
2- ब्रेनस्टेम इवोक्ड रेस्पान्स आडिओमेट्री (बेरा)- इस जांच में यह देखा जाता है कि ध्वनियों के प्रति मस्तिष्क क्या गतिविधि दिखाता है।
किस उम्र में कौन सी जांच करायें –
1- जन्म के एक माह के अंदर ओटोएकास्टिक इमीशंस (ओएइ) स्क्रीनिंग करायें।
2- अगर ओटोएकास्टिक इमीशंस (ओएइ) जांच फेल हो जाये तो ब्रेनस्टेम इवोक्ड रेस्पान्स आडिओमेट्री (बेरा) जांच अवश्य करायें।
3- छह माह तक जो बच्चे कम सुनते हैं, उन्हें सुनने कि मशीन लगवा देनी चाहिए।
4- पाँच वर्ष के ऊपर के बच्चों की इंपीड़ेंस आडिओमेट्री जांच अवश्य करायें।
5- जो बच्चे अत्यधिक श्रवण दिव्यांगता का शिकार हैं, उनमें एक वर्ष की उम्र में काक्लीयर इंप्लांट करा देना चाहिए। इससे ऐसे बच्चे भी सामान्य रूप से बोलना और सुनना शुरू कर देते हैं।

जांच करने में न करें देरी – रहें सतर्क –
1- जो बच्चे जन्म के समय देर से रोएँ।
2- जिन्हें जन्म लेने के बाद पीलिया हो गया हो।
3- जो तीन दिन से ज्यादा आईसीयू में भर्ती हों और उन्हें आक्सीजन दी गयी हो।
4- जिन नवजात शिशुओं की माँ को गर्भावस्था के दौरान पीलिया या वायरस का संक्रमण हुआ हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *