भाजपा सहयोगी निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने बड़ी डिमांड रखी.
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा के सामने बड़ी डिमांड रख दी है. संजय निषाद का कहना है कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए उन्हें डिप्टी सीएम पद का चेहरा बनाया जाए.
लखनऊ. भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बड़ी डिमांड रख दी है. संजय निषाद ने कहा है कि बीजेपी ने उनसे कैबिनेट में पोस्ट और राज्यसभा में सीट देने का वादा किया था. इसी के साथ संजय निषाद ने विधानसभा चुनाव 2022 में डिप्टी सीएम चेहरा बनने की मांग की है. संजय निषाद ने कहा है कि अगर वह(भाजपा) उन्हें दुखी करते हैं तो वह भी खुश नहीं रहेंगे.
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की इस डिमांड के बाद से राजनीतिक गलियारों में एक बार चर्चा छिड़ गई है कि भाजपा का अब अगला एक्शन क्या होगा. संजय निषाद की डिप्टी सीएम बनाने की डिमांड ने चर्चाओं के विषय को गर्म कर दिया है. संजय निषाद का यह भी कहना है कि अगर भाजपा चुनाव में उन्हें चेहरा बनाती है तो इसका फायदा मिलेगा और हमारी ही सरकार बनेगी. निषाद पार्टी ऱाष्ट्रीय अध्यक्ष का दावा है कि उत्तर प्रदेश में निषाद समुदाय 160 सीटों पर मजबूत है. यूपी में निषाद समुदाय के 18 फीसदी वोट हैं. ऐसे में अगर भाजपा उन्हें डिप्टी सीएम का पद देती है तो जीत निश्चित है. संजय निषाद लखनऊ में आज प्रेस कांफ्रेंस भी करप ने वाले हैं. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि वह कांफ्रेंस में बड़ा ऐलान कर सकते हैं.
संजय निषाद ने हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की थी जिसमें उन्होनें निषाद पार्टी को उचित सीटें देने की मांग की थी. इसी के साथ उन्होनें केंद्र और राज्य सरकार में एक-एक मंत्री पद की मांग की थी. संजय निषाद ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिलकर भी अपनी मांगों को दोहराया था. इसी के साथ उन्होनें ये भी कह दिया था कि अगर बीजेपी हमारी मांगों को नहीं मानती तो हम अलग होकर चुनाव लड़ने पर विचार कर सकते हैं.