आज एसीएमओ व डिप्टी सीएमओ
ने ओपीडी में जाना मरीजों का हाल
वाराणसी
शासन से मिले निर्देशों के क्रम में स्वास्थ्य विभाग के प्रशासनिक पद पर तैनात मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कुष्ठ अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी द्वारा सोमवार (21 जून) से स्वास्थ्य केन्द्रों पर ओपीडी सेवा देखने का कार्य शुरू किया गया है।
इस क्रम में मंगलवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) डॉ एसएस कनौजिया ने शहरी पीएचसी सदर बाजार, एसीएमओ डॉ पीपी गुप्ता ने सीएचसी मिसिरपुर, एसीएमओ डॉ वीएस राय ने शहरी सीएचसी दुर्गाकुंड में, डिप्टी सीएमओ डॉ संजय राय ने स्वामी विवेकानंद मेमोरियल हॉस्पिटल भेलूपुर में तथा चिकित्सा अधिकारी डॉ अतुल कुमार सिंह ने शहरी पीएचसी जैतपुरा में दो-दो घंटे सुबह नौ बजे से 11 बजे तक ओपीडी सेवा देखी और जन सामान्य को लाभ दिया । उक्त समस्त अधिकारी आगे भी मंगलवार समेत वृहस्पतिवार एवं शनिवार को भी ओपीडी देखने का कार्य करेंगे । इसके अतिरिक्त जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ राहुल सिंह लेप्रोसी क्लीनिक, एसएसपीजी मंडलीय चिकित्सालय कबीरचौरा में प्रतिदिन कार्यदिवस पर ओपीडी सेवा देखते हैं।