जनपद के विभिन्न्न स्थानों पर किए गये 6591 कोरोना टेस्ट
ग्रामीण क्षेत्रों में 2279 लोगों की हुई कोरोना जांच
वाराणसी
जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा के निर्देशन में मंगलवार को जनपद के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहर के स्टेटिक बूथों, स्टेशनों एवं अन्य चिकित्सा इकाइयों पर 6591 कोरोना एंटीजन एवं आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए । इस क्रम में सीएचसी आरजीलाइन में कुल 231 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 118 आरटीपीसीआर तथा 113 एंटीजन टेस्ट किये गये। सीएचसी चोलापुर में कुल 292 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 146 आरटीपीसीआर तथा 146 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी पिंडरा में 598 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 305 आरटीपीसीआर तथा 293 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी चिरईगाँव में कुल 176 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 88 आरटीपीसीआर तथा 88 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी हरहुआ में कुल 192 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 96 आरटीपीसीआर व 96 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी बड़ागाँव में कुल 313 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 184 आरटीपीसीआर तथा 129 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी काशी विद्यापीठ में 362 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 181 आरटीपीसीआर तथा 181 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी सेवापुरी में 115 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 115 आरटीपीसीआर टेस्ट किये गये। इस तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में 2279 कोरोना जांच की गयी।इसी क्रम में शहरी क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर बने स्टेटिक बूथों पर 1999 कोरोना टेस्ट किए गए जिसमें से 1182 आरटीपीसीआर एवं 817 एंटीजन टेस्ट किए गए । इसके साथ ही एसएसपीजी चिकित्सालय में 201 मरीजों, एसवीएम हॉस्पिटल भेलूपुर में 155 मरीजों तथा एलबीएस रामनगर में 202 मरीजों के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गये। कैंट रेलवे स्टेशन में 207 यात्रियों, मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन में 212 यात्रियों, सिटी स्टेशन में 41 यात्रियों, बस स्टेशन में 70 यात्रियों, जिला जेल में 11 तथा मोबाइल टीम के 10 कर्मियों के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गये । वहीं आरटीपीसीआर जांच के लिये एसएसपीजी चिकित्सालय से 201 मरीजों, एसवीएम हॉस्पिटल भेलूपुर से 155 मरीजों, एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर से 202 मरीजों, कैंट रेलवे स्टेशन से 100 यात्रियों, मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन से 50 यात्रियों तथा मोबाइल टीम से 10 कर्मियों के सैंपल भेजे गए ।