जनपद वाराणसी में आज 15570 लाभार्थियों को लगा कोविड का टीका

आज 15570 लाभार्थियों को लगा कोविड का टीका

• 18 से 44 वर्ष के 10115 व 45 वर्ष से ऊपर के 5455 लाभार्थियों को लगा टीका
• अभिभावक स्पेशल’ तीन केन्द्रों पर 236 लोगों को लगा टीका
• महिला स्पेशल दो केन्द्रों पर 94 महिलाओं को लगा टीका
• क्लस्टर स्पेशल तीन ब्लॉकों के 43 केन्द्रों पर 3748 लोगों को लगा टीका
वाराणसी, 22 जून 2021
जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है। 18 वर्ष के ऊपर के सभी लाभार्थी पहले से ही cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर/कराकर के पश्चात अपने नजदीकी केन्द्र का स्लॉट बुक कराकर आईडी के साथ सुविधानुसार नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर पहुँचे। स्लॉट बुक करने के बाद लाभार्थियों को 4 डिजिट का एक सिक्योरिटी कोड मिलेगा। उस कोड के साथ ही अपने निर्धारित टीकाकरण केंद्र पर पहुँचे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि आज (मंगलवार) को जिले के विभिन्न केन्द्रों, चैरिटेबल अस्पतालों सहित 170 सत्रों का आयोजन कर 15570 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। इसमें 14370 लाभार्थियों को प्रथम डोज़ तथा 1200 लाभार्थियों को दूसरी डोज़ लगायी गयी। इस क्रम में 45 वर्ष से ऊपर के 5455 लोगों को टीका लगाया गया । वहीं 55 सत्रों पर 18 वर्ष से 44 वर्ष के 10115 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। इसमें से 9772 लाभार्थियों को प्रथम डोज़ तथा 343 लाभार्थियों को दूसरी डोज़ लगायी गयी। इसके साथ ही अभिभावक स्पेशल तीन केन्द्रों पर 236 लोगों को टीका लगाया गया। तथा महिला स्पेशल दो केन्द्रों पर 94 महिलाओं का टीकाकरण किया गया। क्लस्टर स्पेशल तीन केन्द्रों पर 3748 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसमें खालिसपुर सेवापुरी में 1303,भटौली हरहुआ में 1439 तथा मलहठ बड़ागांव में 1006 लोगों का टीकाकरण किया गया ।
18 से 44 वर्ष के लिए केन्द्र वार टीकाकरण की स्थिति इस प्रकार है –
1- सीएचसी नरपतपुर – 166
2- पीएचसी बड़ागांव – 164
3- पीएचसी राजातालाब – 160
4- पीएचसी चिरईगाँव – 173
5- सीएचसी गंगापुर मंगरी पिंडरा – 161
6- पीएचसी सेवापुरी – 126
7- सीएचसी चोलापुर – 173
8- पीएचसी हरहुआ – 167
9- पीएचसी सारनाथ पटेरवा – 175
10- सीएचसी अराजीलाइन – 80
11- पीएचसी गंगापुर अराजीलाइन – 164
12- प्रयागपुर – 143
13- पीएचसी रमना – 163
14- पीएचसी जगरदेवपुर – 133
15- पीएचसी पिंडरा – 121
16- यूपी कालेज – 136
17- बीएलडबल्यू सेंट्रल हॉस्पिटल – 200
18- अर्बन सीएचसी चौकाघाट – 157
19- अर्बन सीएचसी दुर्गाकुंड – 173
20- सीएचसी पुवारीकला – 169
21- इएसआईसी हॉस्पिटल – 181
22- अर्बन सीएचसी शिवपुर – 67
23- जिला महिला चिकित्सालय, कबीरचौरा – 170
24- सीएचसी हाथी बाज़ार – 151
25- एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर – 128
26- श्री मारवाड़ी हिन्दू हॉस्पिटल – 180
27- राम कृष्ण मिशन होम लक्सा – 178
28- माता आनंदमई हॉस्पिटल – 180
29- राजा बलदेवदास बिरला हॉस्पिटल – 182
30- सब सेंटर बाबतपुर – 110
31- एमए बुनकर हॉस्पिटल – 159
32- यूनियन बैंक एलडीएम अहिरौली – 97
33- विकास भवन हाल – 200
34- ट्रामा सेंटर – 316
35- इलेक्ट्रिसिटी ऑफिस भिखारीपुर – 72
36- एलटी कॉलेज अर्दली बाज़ार – 100
37 – बीएचयू सर सुंदरलाल चिकित्सालय – 191
38– डिवीज़नल ऑफिस एनइआर – 163
39- राजकीय आयुर्वेद कॉलेज – 170
40 – डिस्ट्रिक्ट स्ट्रीट वेंडर – 73
41 – आरटीओ ऑफिस ड्राईवर बूथ – 106
42- हिन्दू सेवा सदन – 178
43- मिलिटरी हॉस्पिटल – 119
44- डिवीज़नल हॉस्पिटल एनईआर – 116
45- बिरावकोट – 160
46- आरपी पेट्रोल पम्प – 150
47 – अर्बन सीएचसी दुर्गाकुंड अंतराष्ट्रीय – 08
48- अर्बन सीएचसी शिवपुर (अभिभावक) – 66
49- एसएसपीजी कबीरचौरा (अभिभावक) – 90
50- एसवीएम हॉस्पिटल भेलूपुर (अभिभावक) – 80
51- जिला महिला चिकित्सालय (महिला स्पेशल) – 64
52- सीएचसी अराजीलाइन (महिला स्पेशल) – 30

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *