शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गाकुंड में अंतर्राष्ट्रीय यात्री टीकाकरण बूथ का प्रारंभ
वाराणसी।
अंतरराष्ट्रीय यात्रा की सुगमता के लिए सरकार ने विशेष पहल करते हुए अंतर्राष्ट्रीय यात्री टीकाकरण बूथ प्रारंभ किए जाने का निर्देश दिया है । इसके संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वी बी सिंह ने बताया कि पढ़ाई, खेलकूद या रोजगार के कारण विदेश यात्रा पर जाने वाले ऐसे नागरिक जिन्होंने कोवीशिल्ड वैक्सिन की पहली डोज ग्रहण कर ली है 28 दिन का समय पूर्ण हो चुका है परंतु दूसरी डोज की अवधि 84 दिन से पूर्व विदेश यात्रा करनी पड़ रही है ऐसे नागरिकों के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्री टीकाकरण बूथ शहरी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र दुर्गाकुंड में बनाया गया है ऐसे लाभार्थी जिन्होंने टीका की प्रथम खुराक प्राप्त करते समय पासपोर्ट आईडी नंबर का उल्लेख नहीं किया है उन्हें द्वितीय खुराक के समय फोटो आईडी युक्त पहचान पत्र दिखाना होगा तथा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा लाभार्थी के द्वितीय खुराक ग्रहण करने के बाद पासपोर्ट नंबर का उल्लेख करते हुए कोविड टीकाकरण सर्टिफिकेट जारी किया जा सकता है । इस हेतु विशेष टीकाकरण सत्र आयोजन के संबंध में कोविन पोर्टल में आवश्यक संशोधन किए जा चुके हैं । नागरिकों को याद रखना होगा की टीकाकरण के समय यात्रा से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले नागरिकों का टीकाकरण इस बूथ पर सुबह 10:00 बजे से शाम 2:00 बजे के मध्य किया जाएगा।