लखनऊ. कॉमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है कि वे अब ‘एक्स्ट्रा तेज’ सिलेंडर का प्रयोग कर सकते हैं. इंडेन ने इस सिलेंडर की बिक्री राजधानी लखनऊ में शुरू कर दी है. कंपनी का दावा है कि इस सिलेंडर के इस्तेमाल से पांच से सात फीसदी गैस की बचत होगी. होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा व खानपान या अन्य क्षेत्र से जुड़े कारोबारी 22 रुपया और देकर अतिरिक्त तेज लौ देने व जल्द खाना पकाने वाला सिलेंडर ले सकते हैं.
इंडेन कंपनी का कहना है कि ‘एक्स्ट्रा तेज’ सिलेंडर सामान्य एलपीजी घेरलू गैस की तुलना में 14 फीसद कम समय लेता है. साथ ही इस सिलेंडर के इस्तेमाल से 5 से 7 फीसद ईंधन की बचत होगी. यह सिलेंडर आरएंडडी के तहत अत्याधुनिक नैनो तकनीक के जरिए विकसित किया गया है. आईओसी के डीजीएम (एलपीजी) मनीष कुमार ने बताया कि ‘एक्स्ट्रा तेज’ सिलेंडर में एलपीजी के साथ एडिटिव मिलाया जाता है. इससे लौ का तापमान 6 प्रतिशत तक बढ़ जाता है. करीब 65 ℃ डिग्री सेंटीग्रेट तक तापमान की वृध्दि हो जाती है.
कॉमर्शियल उपभोक्ताओं को एक्स्ट्रा तेज सिलेंडर लेने के लिए एजेंसी से संपर्क करना होगा. इसके बाद उन्हें एक्स्ट्रा तेज सिलेंडर दे देगा. यह सिलेंडर सामान्य कॉमर्शियल सिलेंडर के स्थान पर दिया जाएगा. दोनों सिलेंडर का रंग (नीला) और वजन एक जैसा है.
सिलेंडर वजन सामान्य एक्स्ट्रा तेज
19 किलो 1566 1588.50
47.5 किलो 3911 3967.50