जेएनयू में दफ्तर-दुकानें खुलेंगी पर लाइब्रेरी नहीं
अनलॉक 3 के बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने भी विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। हालांकि यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि लाइब्रेरी नहीं खुलेगी। ज्ञात हो कि लाइब्रेरी खोलने को लेकर पिछले दिनों जेएनयू छात्रों ने हंगामा किया था, जिसमें कुछ छात्रों के खिलाफ जेएनयू प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
जेएनयू के कार्यवाहक रजिस्ट्रार प्रो.रविकेश की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि अनलॉक-3 में जेएनयू के ए ग्रुप के अधिकारी कार्यालय आएंगे। इसके अलावा अन्य स्टाफ का 50 फीसदी घर से काम करेगा और 50 फीसदी दफ्तर आएंगे। इसके लिए सभी विभागों और केंद्रों को रोस्टर तैयार करने को कहा गया है। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, ताप्ती, पश्चिमाबाद, पूर्वांचल कॉम्प्लेक्स आदि में अधिकृत दुकानें ट्रायल के तौर पर सातों दिन खुलेंगी, हालांकि इसका समय जेएनयू प्रशासन निर्धारित करेगा।
वहीं रिहायशी क्षेत्रों की सभी अधिकृत एकल दुकानों को सातों दिन सुबह 10 बजे से रात 8 बजे के बीच खोलने की अनुमति दी गई है, जबकि ट्रायल के तौर पर सभी अधिकृत कैंटीन को 50 फीसदी बैठने की क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है।
विश्वविद्यालय ने दुकानदारों को निर्देश दिया है कि वह आने वाले लोगों को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने, नियमित रूप से हाथ धोने, सेनेटाइन का उपयोग करने, स्वच्छता बनाए रखने के लिए कहें। इसके अलावा थूकने, शराब पीने, पान, गुटखा, तंबाकू आदि पर प्रतिबंध रहेगा। परिसर के अंदर चलने वाले ई-रिक्शा में केवल 2 व्यक्तियों को बैठाने का प्रावधान है।