बुधवार को सुशीला तिवारी अस्पताल में ब्लैक फंगस का एक और संदिग्ध मरीज भर्ती हुआ है। जबकि एक ब्लैक फंगस के मरीज का ऑपरेशन भी किया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। अब एसटीएच में तीन संदिग्ध समेत चार ब्लैक फंगस मरीज भर्ती हैं।
एसटीएच के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने बताया मरीज रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल से आया है। 70 वर्षीय इस मरीज के आंखों में लाली होने के साथ ही सूजन आदि है। मरीज की हालत बहुत गंभीर है। दूसरी काशीपुर के कोविड निगेटिव ब्लैक फंगस पीड़ित 63 वर्षीय मरीज की डॉ. शहजाद के नेतृत्व में सर्जरी की गई। तीन सदस्यी टीम ने दो घंटे तक मरीज की सर्जरी की। मरीज की हालत अभी गंभीर है। डॉ. जोशी ने बताया कि ब्लैक फंगस के इलाज में प्रयोग किए जाने वाले इंजेक्शन की पर्याप्त वॉयल हैं। जबकि एक निजी अस्पताल में भर्ती दो ब्लैक फंगस की हालत स्थिर है।