उत्तराखंड को केंद्र से 18 प्लस वालों के लिए वैक्सीन का इंतजार है। वैक्सीन कब सप्लाई होगी, इस सवाल का जवाब नहीं मिल रहा है। राज्य की ओर से केंद्र को 1.42 लाख वैक्सीन का पैसा जमा कराया जा चुका है, लेकिन वैक्सीन की सप्लाई पर स्थिति साफ नहीं हो रही है। दूसरी ओर राज्य में 18 प्लस वालों के लिए वैक्सीन का कोटा समाप्त होने की ओर है। इससे वैक्सीनेशन ठप होने की आशंका गहरा रही है।
अभी राज्य के पास बामुश्किल एक से दो दिन का ही कोटा शेष बचा है। जबकि मौजूदा समय में सबसे अधिक डिमांड 18 प्लस वाली कैटेगरी की ही है। इसके बाद भी इसी कैटेगरी में सबसे अधिक वैक्सीन की कमी बनी हुई है। युवाओं की भीड़ लगातार टीकाकरण केंद्रों में पहुंच रही है। जहां से उन्हें बैरंग लौटना पड़ रहा है। अभी बहुत कम को ही वैक्सीन लग पा रही है।
एक दो दिन बाद पूरी तरह अभियान ठप होने की स्थिति आ गई है। इससे पहले 45 प्लस वालों के लिए अभियान ठप हो गया था। अब 45 प्लस वालों के लिए वैक्सीन सप्लाई हुई, तो 18 प्लस वालों के लिए वैक्सीन की कमी हो गई है। नोडल अफसर डा. कुलदीप मार्तोलिया ने बताया कि केंद्र को भुगतान तो कर दिया है। अब 1.42 लाख वैक्सीन कब आती है, इसका इंतजार किया जा रहा है।