वाणिज्यकर विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को जल्द ही बाबू बनने का मौका मिलेगा। इसके लिए जोनवार लिखित परीक्षा पंचायत चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद कराई जाएगी। सभी जोनल अधिकारियों से ऐसे कर्मियों का आवेदन लेकर मुख्यालय भेजने को कहा गया है।
वाणिज्यकर लिपिक वर्गीय (पदोन्नति द्वारा भर्ती) नियामवली में समूह ‘घ’ के कर्मचारियों को समूह ‘ग’ के पदों पर परीक्षा से पदोन्नति देने की व्यवस्था है। इसके लिए समूह ‘घ’ के कर्मियों को पदोन्नति देने के लिए परीक्षा का कार्यक्रम तय किया है। पदोन्नति के लिए हाईस्कूल या इंटरमीडिएट वालों को पात्र माना जाएगा।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के तौर पर 30 जून 2020 तक पांच वर्ष की नियमित सेवा पूरी करना अनिवार्य होगा। परीक्षा कराने के लिए पहले नौ अप्रैल की तिथि घोषित की गई थी, लेकिन इसी बीच पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। ऐसे में अब विभाग द्वारा परीक्षा की नई तिथि आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद की जाएगी।