इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों की स्नातक परीक्षाएं 15 अप्रैल से होंगी। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। फिर भी ऑनलाइन मोड में परीक्षा कराना चुनौती होगी, क्योंकि वार्षिक परीक्षा में छात्रों की संख्या काफी होगी। उधर, विषम सेमेस्टर परीक्षा के दौरान गुरुवार को छठे दिन भी तकनीकी समस्या बनी रही। इसके चलते 150 छात्रों ने उत्तरपुस्तिका ऑफलाइन मोड में परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में जमा की।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को तकरीबन 4 हजार छात्रों की परीक्षा थी। अधिकतम छात्रों ने पोर्टल पर उत्तरपुस्तिका अपलोड की। जेके इंस्टीट्यूट स्थित सेंटर से 100 कॉपियां अपलोड की गईं।