यूपी पुलिस भर्ती 2021 : UPPRPB ने SI 9534 वैकेंसी नोटिफिकेशन में किए दो बड़े बदलाव-

UP Police SI Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने 9534 पदों पर एसआई भर्ती के नोटिफिकेशन में दो बदलाव किए हैं। यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी ताजा नोटिस के मुताबिक इस भर्ती के वही उम्मीदवार आवेदन कर सकता है जिसका जन्म 02 जुलाई 1993 से पहले और 01 जुलाई 2000 के बाद न हुआ हो। जबकि पहले वाले नियम में यह कहा गया था कि इस भर्ती के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकता है जिसका जन्म 01 जुलाई 1993 से पहले और 01 जुलाई 2000 के बाद न हुआ हो। इसके अलावा उम्मीदवार की वैवाहिक स्थिति संबंधी नियम को भी स्पष्ट किया गया है। आपको बता दें कि यूपीपीआरपीबी ने 25 फरवरी को यूपी पुलिस में उप निरीक्षक (एसआई) नागरिक पुलिस के 9027, प्लाटून कमांडर पीएसी के 484 और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 23 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया uppbpb.gov.in पर जारी है जो कि 30 अप्रैल 2021 की रात 11 बजकर 59 मिनट तक चलेगी।

यहां पढ़ें इन दो बड़े बदलावों के बारे में, जानें पहले क्या था और क्या संशोधित किया गया है- 

up police si recruitment 2021

यूपीपीआरपीबी ने कहा है कि उम्मीदवार ऊपर दिए गए बदलावों को ध्यान में रखते हुए ही आवेदन करें। नोटिफिकेशन की अन्य सभी बातें पहले जैसी ही रहेंगी।

यूपी पुलिस एसआई की 9534 वैकेंसी, जानें इस भर्ती से जुड़ी अन्य बातें – 

योग्यता 
नागरिक पुलिस व प्लाटून कमांडर पीएसी में एसआई पद के लिए – किसी भी विषय में ग्रेजुएशन
अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के लिए – साइंस साइड में ग्रेजुएट।

आयु सीमा – 21 से 28 वर्ष। यानी अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 1993 से पहले व 1 जुलाई 2000 के बाद न हुआ। 
उत्तर प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग को आयु सीमा में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

वेतनमान – 9300- 34800 व ग्रेड पे – 4200 रुपये 

कद-काठी संबंधी योग्यता 
ऊंचाई 

सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए – कम से कम 168 सेमी
एसटी वर्ग के लिए – 160 सेमी

सीना 
सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए – बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी

सीना 
सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए – बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी

एसटी वर्ग के लिए – बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाकर 82 सेमी
ध्यान रहे कि कम से कम 5 सेमी सीने का फुलाव अनिवार्य है।

महिलाओं के लिए 
ऊंचाई 

सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए – कम से कम 152 सेमी
एसटी वर्ग के लिए – 147 सेमी

वजन 
सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए कम से कम 40 किलोग्राम

कैसे होगा चयन 
लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा।

लिखित परीक्षा का पैटर्न 
लिखित परीक्षा 400 अंकों की होगी जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। दो घंटे की इस ऑनलाइन लिखित परीक्षा में चार अलग अलग विषयों का एक-एक प्रश्न पत्र होगा। 
सामान्य हिन्दी – 100 अंक
मूलविधि/संविधान/सामान्य ज्ञान- 100 अंक
संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा – 100 अंक

मानसिक अभिरुचि परीक्षा/बुद्धिलब्धि परीक्षा/तार्किक परीक्षा – 100 अंक

लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी। 

शारीरिक दक्षता परीक्षा 
पुरुषों के लिए – 4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी।
महिलाओं के लिए – 2.4 किमी की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी।

आवेदन फीस 
जनरल व ओबीसी – 400 रुपये 
एससी, एसटी – 400 रुपये 

फाइनल मेरिट 
ऐसे अभ्यर्थी जो शारीरिक दक्षता परीक्षा क्वालिफाई कर लेंगे, उन्हें लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर ही फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी।

हर बार की तरह लाखों अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन करेंगे, ऐसे में जाहिर है कई उम्मीदवारों के मार्क्स में टाई होगा। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए बुलाया जाएगा। जो पीईटी में सफल होंगे, उन्हें लिखित परीक्षा में प्राप्त मार्क्स के आधार पर फाइनल मेरिट में जगह मिलेगी। 

अगर फाइनल मेरिट में दो या उससे अधिक अभ्यर्थियों के मार्क्स समान आते हैं तो किसका चयन होगा? किसे मेरिट में ऊपर रखा जाएगा? इसके लिए यूपीपीआरपीबी ने तीन नियम बनाए हैं। इन नियमों पर खरा उतरने वाले अभ्यर्थी को मेरिट में ऊपर रखा जाएगा। 

रूल नंबर – 1
1- (a) जिसके पास DOEACC/NIELIT सोसायटी से कंप्यूटर में ओ लेवल का सर्टिफिकेट हो। 
 (b)- प्रादेशिक सेना में कम से कम 2 साल तक सेवा की हो
 (c)- एनसीसी बी सर्टिफिकेट हो। 

अगर ऊपर दी गई योग्यता रखने वाले व्यक्ति को वरीयता दी जाएगी। अगर किसी व्यक्ति के पास ऊपर में से एक से अधिक योग्यता है तो उसकी योग्यता कोई एक ही मानी जाएगी। 

रूल नंबर 2 – अगर अब फैसला नहीं होता है तो अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी। 

रूल नंबर 3 – 10वीं के सर्टिफिकेट में जो अभ्यर्थी का नाम होगा, उसके नाम के पहले अंग्रेजी अक्षर के अनुसार वरीयता दी जाएगी। जिसका अंग्रेजी अक्षर वर्णमाला में पहले आएगा, उसे वरीयता दी जाएगी।

इच्छुक उम्मीदवार uppbpb.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकेंगे। 

समझें पूरी आवेदन प्रकिया 

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 अप्रैल 2021 की रात 11 बजकर 59 मिनट तक चलेगी। एडमिट कार्ड

डाउनलोड करने की तिथि और परीक्षा तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। यहां जानें कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

रजिस्ट्रेशन से पहले ये चीजें कर लें तैयार
– मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी,
– 11 केबी से 30 केबी के साइज की जेपीईजी फॉर्मेट में स्कैन की हुई रंगीन पासपोर्ट साइट फोटो।
– 05 केबी से 10 केबी के साइज के जेपीईजी फॉर्मेट में स्कैन किए हुए सिग्नेचर ।
– कैटेगरी सर्टिफिकेट – अगर ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एससी या एसटी के तहत श्रेणी के लिए आवेदन करना है वह प्रमाणपत्र होने चाहिए।
– 10वीं, 12वीं के सर्टिफिकेट व ग्रेजुएशन की डिग्री। जेपीईजी  या पीडीएफ फॉर्मेट में जिसका साइज 50 KB और 600 KB के बीच हो।

ऑनलाइन आवेदन के दो स्टेज होंगे –
– बेसिक रजिस्ट्रेशन
– डिटेल्ड रजिस्ट्रेशन

– सभी दिशानिर्देश पढ़ें और सबसे नीचे लेफ्ट में दिया गया बॉक्स मार्क करके कंटीन्यू पर क्लिक करें।
– बेसिक रजिस्ट्रेशन  फॉर्म खुलने पर अपनी बेसिक डिटेल्स भरें। इसी चरण में Sent OTP पर क्लिक कर आपको मोबाइल पर ओटीपी मंगवाकर वेरिफिकेशन भी पूरा करना होगा।
– सब्मिट पर क्लिक करें। आपका डेटा सेव हो जाएगा। स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन नंबर दिखेगा। रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा।
 
डिटेल्ड रजिस्ट्रेशन
सब्मिट करने पर आप डिटेल्ड रजिस्ट्रेशन के स्टेज में जाएंगे। इसमें आपको जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, उस पद का जिक्र करना होगा। इसके साथ पर्सनल डिटेल्स, शैक्षणिक योग्यता व अन्य जानकारी देनी होगी। फोटो, सिग्नेचर व अन्य डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। फिर अंत में पेमेंट करनी होगी।

– मोबाइल पर मिले रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड  से लॉग इन करे। फर्स्ट लॉगइन में पासवर्ड चेंज करें।
–  ‘Application’ पर क्लिक करें। पर्नसल डिटेल्स भरें।
– निर्धारित साइज व फॉर्मेट में स्कैन फोटो व सिग्नेचर अपलोड करें। स्कैन डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
– रुपे कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, एसबीआई में कैश से फीस पेमेंट की जा सकती है।
– एप्लीकेशन पूरी होने के बाद उसका प्रिंट आउट जरूर ले लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *