लखनऊ में इन रूटों पर तेजी दौड़ा सकेंगे वाहन – नहीं लगेगा जाम

लखनऊ के दस सड़क जाम मुक्त होंगे। सड़क पर न अतिक्रमण होगा न बड़े वाहनों की एंट्री होगी। किसी भी चौराहे अथवा मोड़ पर जाम नहीं लगेगा। इन सड़कों पर हादसे रोकने ट्रैफिक सांकेतिक बोर्ड भी लगाए जाएंगे। इससे जहां दो व चार पहिया वाहन सड़कों पर फर्राटा भरेंगे। वहीं राहगीर और वाहन चालकों का सफर चंद मिनटों में पूरा होगा। 

दरअसल, शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए आरटीओ को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी क्रम में शहर के उन सड़कों को चिन्हित किया गया है जहां जाम ज्यादा लगता है। ऐसे मार्गो पर सर्वे का काम पूरा हो गया है। छतिग्रस्त सड़के दुरुस्त करा ली गई है। ऐसे में नए साल में आम जनता को शहर के दस मार्गो को जाम मुक्त का तोहफा देने की तैयारी है।      

ट्रैफिक नियमों से लैस होंगे सभी सड़क

-पूरी सड़क पर लेन मार्किंग होगा
-हर दिशाओं का रोड मार्किंग होगा
-सांकेतिक बोर्ड और चिन्ह लगेगा

गाड़ियों के रफ्तार नापने स्पीड टेबल होगा 

जाम मुक्त सड़क पर गाड़ियों के रफ्तार पर भी नजर रखी जाएगी। इसके लिए सभी दस अलग-अलग सड़कों पर स्पीड टेबल लगाए जाएंगे। तेज रफ्तार वाहनों को चिन्हित किया जाएगा। ताकि मनमाने तारीके से वाहनों के रफ्तार पर ब्रेक लगाया जा सके। 

ये सड़कें जाम मुक्त बनाए जाएंगे

-पेपर मिल कुकरैल नदी पुल से समतामूलक चौराहे तक
-1090 चौराहा से लोहियापथ होते हुए पॉलिटेक्निक तक
-पिकअप भवन से विजयीपुर अंडरपास तक
-बंदरियाबाग चौराहे से हजरतगंज तक
-हजरतगंज चौराहे से बाल्मिकी चौराहा तक
-हजरतगंज चौराहे से महाराणा प्रताप चौराहे तक
-नवल किशोर रोड से सिकंदराबाग चौराहे तक
-बाराबिरवा चौराहे से अमौसी मोड तक
-बारा बिरवा चौराहे से बंगलाबाजार तक
-तेलीबाग चौराहे से 100 मीटर चारों तरफ

 
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में स्थान चिन्हित किए गए हैं। जोकि जाम मुक्त होंगे। खतरनाक कट बंद किए जाएंगे। इसके लिए एक टीम गठित करके काम शुरू किया जाएगा। 
रामफेर द्विवेदी, आरटीओ प्रशासन लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *