यूपी में लव-जिहाद के पांच आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित

लव-जिहाद के पांच आरोपियों पर एटा के एसएसपी ने 25-25हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की दबिश जारी है। दूसरी ओर पुलिस ने तीन ओर आरोपियों को पकड़ा। जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। 

पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जलेसर पुलिस ने फरार चल रहे तीन आरोपी राजा उर्फ अरवाज अंसारी निवासी मकान नंबर 76 दुर्गा पार्क बल्लूपुरा अशोकनगर नई दिल्ली, एहसान निवासी मकान नंबर आरसी 332 प्रतापनगर खेड़ा कालोनी थाना खेड़ा गाजियाबाद, एहसान निवासी मोहल्ला मैमरान थाना जलेसर को रविवार को आगरा चौराहा से पकड़ा। एसएसपी ने अन्य नामजद आरोपियों पर 25-25हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। मामले में नामजद फरार आरोपियों पर यह इनाम घोषित किया गया है। बता दें कि सत्रह नवंबर को थाना जलेसर के मोहल्ला पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बेटी बाजार सामान लेनी गई थी। उसके बाद से वह घर नहीं लौटी थी। पच्चीस नवंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बाद में पिता को पता चला कि मोहल्ला छत्ता निवासी मोहम्मद जावेद, नाजिर, निशानाज, रोशनजहां, साजिद, रिजवान, दो अज्ञात आरोपी बेटी को लेकर गए थे। धोखा देकर धर्म परिवर्तन करा दिया। जबरन शादी कर ली है। पुलिस ने अब छह आरोपियों को जेल भेजा है। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *