राजधानी लखनऊ में कोनेश्वर चौराहा स्थित फायर ब्रिगेड के सामने बनी मार्केट सोमवार सुबह करीब आठ बजे भरभरा कर गिर गई। सुबह का समय होने से सभी दुकानें बंद थी, जिससे किसी को चोट नहीं आई। मार्केट में छह दुकानें थी, सभी पर बाइक रिपेयरिंग का काम होता था।राहुल ऑटो मोबाइल पर काम करने वाले कमरुद्दीन ने बताया कि वह रात में 10 बजे तक दुकान पर थे इसके बाद सभी लोग घर चले गए।
मार्केट में बनी उत्सव बाइक पॉइंट पर काम करने वाले वीरेंद्र का कहना है कि मार्केट के पीछे के हिस्से में बने बरामदे में उनकी बाइक खड़ी थो जो मलबे में दब गई।
राहुल ऑटो पार्ट्स दुकान पर काम करने वाले राजेश का कहना है कि यह हादसा अगर दो घंटे बाद होता था कि लोगों की जान जा सकती थी। मार्केट की सभी दुकानें करीब 10 बजे तक खुल जाती हैं, हर दुकान पर चार- पांच कारीगर रहते