आंगनबाड़ी भर्ती के नाम पर लाखों का घोटाला
लखनऊ। फर्जी आंगनबाड़ी भर्ती कराने के नाम पर जनकल्याण,ग्रामोद्योग सेवा संस्थान ने किया लाखों का घोटाला। आईआईएम रोड कै सेमरी गौडी में कार्यालय बना कर 8-10 लाख रुपए भर्ती के नाम पर वसूले गए। मकान किराए पर कार्यालय के लिये देने वाला भी मुसीबत में। फर्जी नियुक्ति पत्र बनाकर लोगों को सौंपा गया। नियुक्त पत्र में उपनिदेशक संतोष वर्मा के हस्ताक्षर। निदेशक शत्रुघ्न सिंह के भी पत्र में हस्ताक्षर। बाराबंकी में घनश्याम श्रीवास्तव पर हुई एफआईआर।