महोबा व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी आत्महत्या मामले से जुड़ी बड़ी खबर—-
पीड़ित के परिवार ने कोर्ट में दी अर्ज़ी।
पुलिस की चार्जशीट से संतुष्ट नही है पीड़ित परिवार।
कुछ दिन पूर्व पुलिस ने न्यायलय में दाखिल की थी उक्त मामले में चार्जशीट।
अपर ज़िला जज गौरव शर्मा की कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए अपनाया कड़ा रुख़।
कोर्ट ने मृतक व्यापारी का मोबाइल फ़ोन ,पर्सनल डायरी कारोबार से जुड़ी फ़ाइलें तत्काल बरामद करने के दिए निर्देश।
व्यापारी के मोबाइल नम्बर के निकले CDR में हासिल हुए बातचीत के नम्बरों पर सम्बंधित लोगों के ब्यान ना लेने पर भी कोर्ट ने जतायी नाराज़गी।
वही न्यायलय ने यह भी कहा की मृतक की कार के अंदर खून के निशानों की साइंटिफिक रिपोर्ट भी
दाखिल नही की गयी।
विवेचक ने घटना के रेक्रीएशन तथा मेडिकोलीगो फ़ोरेंसिक रिपोर्ट के लिए भी कोर्ट से माँगी थी इज़्ज़ाजत जिसको कोर्ट ने स्वीकृत करते हुए
तत्काल करने के निर्देश दिए।
कुछ दिन पूर्व में सरेंडर करने वाले आरोपी सिपाही की भी 5 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड को कोर्ट ने स्वीकार किया।