जौनपुर सिटी स्टेशन के समीप बन रहा ओवर ब्रिज पिछले सात सालों से बन रहा है शासन का रवैया न बदला तो अगले पांच सालों तक नहीं बनेगा। जिले के मंत्रियों,विधायकों,सांसदों के भरपूर कोशिश के बावजूद भी इसका निर्माण कार्य पूरा नही हो रहा है। जनता और स्थानीय दुकानदारों में रोष व्याप्त है किन्तु कोई बात नही बन रही है।