संपत्ति के लिए दो भाइयों ने मिलकर तीसरे भाई की हत्या की,हुए गिरफ्तार,जांच में हुआ खुलासा
जौनपुर। नाना के सम्पत्ति के लालच में दो लोगो ने अपने सगे भाई की हत्या करके शव को गोमती नदी में फेक दिया था। शव बरामद होने के बाद हत्यारोपियो ने अपने भाई के कत्ल की रिपोर्ट अज्ञात बदमाशो ने नाम दर्ज करा दिया था। इसका खुलासा हुआ है पुलिस की तफ्तीश में। गुनाहगारो तक कानून का हाथ पहुंचा मौके से मिले शर्ट की दो बटन की बदौलत। फिलहाल पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
लाइनबाजार थाना क्षेत्र के कलीचाबाद गांव में गोमती नदी के किनारे बीते 21 नवम्बर की सुबह बक्शा थाना क्षेत्र के अभयचंदपट्टी गांव के निवासी पवन यादव पुत्र राजपति यादव का शव पाया गया था। युवक का शव मिलने के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी थी तथा परिवार वालो में कोेहराम मच गया था। मृतक के भाई शिवम यादव की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके हत्यारो की तलास में जुट गयी थी।
अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र यादव को सौपी गयी थी। योगेन्द्र यादव अपनी टीम के साथ मौके पर टूटे मिले दो शर्ट की बटन को अधार बनाकर आरोपियों की तलास शुरू किया। अभी जांच पड़ताल चल रही रहा था कि मुखवीर से सूचना मिला कि हत्या किसी बदमाश ने नही बल्की उसके दो सगे भाई शिवम यादव और सत्यम यादव ने ही किया। पुलिस ने दोनो को हिरासत में लेकर पुछताछ किया तो मुखवीर की सूचना सही पायी गयी, मौके से मिला बटन शिवम यादव के शर्ट के ही थे। हत्यारोपियो ने बताया कि नाना की जमीन को पवन ने अपने नाम करा लिया था जिसके कारण उसे मौत के घाट उतारा है।