दिन भर जाम से कराहता रहा जौनपुर शहर
आज सोमवार के दिन जौनपुर शहर में जबरदस्त जाम लगा रहा। चहारसू चौराहा, ओलंदगंज,जेसीज चौराहा,सद्भावना पुल,शाही पुल, हर जगह जनता जाम से परेशान रही, लोग घंटों जाम में फंसे रहे। पॉलिटेक्नक चौराहा,नई गंज, वाजिदपुर तिराहा पर गाड़ियों की लाइन खत्म होने का नाम नहीं ले रही थी।
बूढ़े,बच्चे,महिलाएं,मरीज जाम से ज्यादा परेशान रहे। जौनपुर प्रशासन को शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए विशेष कदम उठाने होंगे तभी शहर इससे मुक्त हो सकेगा।