कोरोना का प्रकोप दिल्ली के चांदनी महल थाने पर कम होने का नाम नहीं ले रहा। अब यहां तुर्कमान गेट चौकी पर तैनात एक हवलदार की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव की आ गई है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस में अभी तक मध्य दिल्ली जिले एक चांदनी महल थाने में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव की संख्या बरकरार है।
फिलहाल इस हवलदार को एलएनजेपी अस्पताल में दाखिल किया गया है जबकि चांदनी महल थाने के एसएचओ से लेकर बाकी तमाम 68 कर्मचारियों में से करीब 30 कर्मचारी पहले से ही थाने के अंदर होम कोरोंटाइन हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक चांदनी महल थाने में अब तक 10 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। उल्लेखनीय है कि, दिल्ली पुलिस ने खुफिया शाखा की सूचना पर जब यहां की 18 मसजिदों में छापेमारी की थी, तो तबलीगी जमात से संबंधित सबसे ज्यादा करीब 100 लोग यहीं से पकड़े गये थे।