- Last updated: Mon, 27 Apr 2020
कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर मुख्यमंत्रियों से बात की। मुख्यमंत्रियों से बातचीत में प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले महीनों में कोविड-19 का प्रभाव रहेगा, मास्क और फेस कवर जीवन का हिस्सा होंगे। इसके अलावा पीएम मोदी ने और कई अहम बातें कही। पीएम मोदी ने आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराने पर भी जोर दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा, हमें अर्थव्यवस्था को अहमियत देनी होगी। साथ-साथ कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को जारी रखना होगा। पीएम ने कहा कि कोविड-19 लॉकडाउन के सकारात्मक नतीजे आए हैं। देश पिछले डेढ़ महीने में हजारों जानें बचा पाया है। पीएम ने कहा कि राज्यों की कोशिश कोविड-19 रेड जोन को ऑरेंज जोन और फिर ग्रीन जोन में बदलने की होनी चाहिए।