कोरोना कैरियर बन गए हैं दिल्ली में काम करने वाले हरियाणा के लोग-अनिल विज

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा- दिल्ली में काम करने वाले कई लोग जो हरियाणा में रहते हैं वे कोरोना कैरियर बन गए हैं। मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री से अपील करता हूं कि इन लोगों के रहने की व्यवस्था दिल्ली में ही की जाए। उन्हें हरियाणा की यात्रा करने के लिए पास जारी नहीं किए जाने चाहिए क्योंकि इससे यहां COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं। बता दें कि कोरोना के चलते देशभर में लगे लॉकडाइन का दूसरा चरण 3 मई को समाप्त होने वाला है। ऐसे में इसे समाप्त करने या बढ़ाने पर अभी विचार जारी है।

देश में कोरोना संक्रमण फैलने की औसत दर भले ही लॉकडाउन के बाद कम हुई लेकिन तीन राज्यों में बढ़ते प्रकोप ने चिंता बढ़ा दी है। महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश में हालात चिंताजनक हैं। देशभर में कुल 826 मौतों में से दो तिहाई से ज्यादा (555 मामले) सिर्फ इन तीन राज्यों से हैं। इस लिहाज से दिल्ली चौथे और उत्तर प्रदेश छठे पायदान पर है। स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में एक दिन में 811 नए मरीज मिले। पिछले 6 दिन में 71 लोगों की मौत हुई है यानी औसतन हर दो घंटे में एक मरीज दम तोड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *