शहर में एक बार फिर से कोरोना की वापसी हो गई है। हजियापुर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। अब स्वास्थ्य विभाग कोरोना पीड़ित की पत्नी सहित पूरे परिवार की जांच करेगा। बारादरी थाना क्षेत्र के हजियापुर में एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण मिला है।
एसीएमओ डॉ. रंजन गौतम जो कि नोडल प्रभारी कोविड-19 भी हैं ने बताया कि पीड़ित डायबिटिज और हृदय रोग से भी ग्रसित था। उन्होंने बताया कि पीड़ित समय-समय पर जिला अस्पताल आकर अपने डायबिटिज की जांच कराता रहता था। तीन दिन पहले कोरोना पीड़ित का स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने के चलते उसे एसआरएमएस रेफर किया गया। सोमवार को दोपहर उस व्यक्ति में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई तो हड़कंप मच गया। एसीएमओ का कहना है कि कोरोना पीड़ित व्यक्ति की पत्नी के साथ उसके पूरे परिवार का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा।
पति की दोबारा जांच कराने को लेकर महिला का हंगामा
पति में कोरोना के संक्रमण की खबर पाकर सीएमओ आफिस और डीएम आवास पहुंचकर महिला ने हंगामा किया। महिला का आरोप है कि उनका और उनके परिवार का दूर-दूर तक ऐसे लोगों से संपर्क नहीं रहा है जो कोरोना पीड़ित हों। उनके पति की जो रिपोर्ट है वह गलत है। महिला ने डीएम आवास और सीएमओ आफिस पहुंचकर पति की दोबारा जांच कराए जाने की मांग की। महिला इसके बाद एसआरएमएस भी पहुंची। इधर महिला एसआरएमएस पहुंचने की सूचना पर एसीएमओ डॉ. रंजन गौतम ने उसे गेट पर ही रोक कर क्वारंटीन करवा दिया गया।
डीएम आवास को किया गया सेनेटाइज
हजियापुर में कोरोना मरीज की पत्नी ने डीएम आवास पहुंचकर हंगामा किया। कोरोना पीड़ित की पत्नी के डीएम आवास पहुंचने से वहां अफसरों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। महिला के जाने के बाद डीएम आवास के गेट को बंद कर दिया गया। सभी कर्मियों को बाहर निकालकर ऑफिस को सेनेटाइज किया गया।